• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. LawyersVsDelhiPolice : lawyers protest in Delhi
Written By
Last Updated : बुधवार, 6 नवंबर 2019 (18:51 IST)

LawyersVsDelhiPolice : दिल्ली में वकीलों की हड़ताल से जनता परेशान, लोगों में गुस्सा

LawyersVsDelhiPolice : दिल्ली में वकीलों की हड़ताल से जनता परेशान, लोगों में गुस्सा - LawyersVsDelhiPolice : lawyers protest in Delhi
नई दिल्ली। दिल्ली में वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच जारी बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। मंगलवार को 11 घंटे तक चले पुलिसकर्मियों के प्रदर्शन के बाद मंगलवार को साकेत कोर्ट और रोहिणी कोर्ट के बाहर वकीलों ने जमकर हंगामा किया। वकीलों की हड़ताल से कोर्ट आए लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस बात से वे काफी नाराज हैं। 
दोनों ही जगह कोर्ट के बाहर वकील नारेबाजी कर रहे हैं। वकीलों ने कोर्ट में ताला लगाकर वहां कामकाज ठप कर दिया। किसी को भी कोर्ट के भीतर नहीं आने दिया जा रहा है। इस बीच बार कॉन्सिल ने भी वकीलों से हड़ताल खत्म कर काम पर लौटने की अपील की है। 
 
उल्लेखनीय है कि तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच हुए विवाद के दो दिन बाद भी वकीलों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। कड़कड़डूमा और साकेत कोर्ट में गुस्साए वकीलों ने पुलिसकर्मियों के साथ ही मीडियाकर्मियों और आम लोगों को भी निशाना बनाया
सोशल मीडिया पर दिल्ली की साकेत कोर्ट के बाहर का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक वकील पुलिसकर्मी को पीटते हुए दिखाई दे रहा है। इस मामले में वकीलों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।