• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Latest weather news for 26 February 2025 in India
Last Updated : बुधवार, 26 फ़रवरी 2025 (09:10 IST)

Weather Update: फरवरी माह में ही गर्मी के तेवर हुए तीखे, कर्नाटक और केरल में लू का अलर्ट

देश के कई हिस्सों में गर्मी के तेवर तीखे, कोंकण, तटीय कर्नाटक और उत्तरी केरल में लू की चेतावनी, कन्नूर में 40.4 डिग्री सेल्सियस तापमान, उत्तर-पश्चिमी भारत में बारिश की संभावना

Weather Update: फरवरी माह में ही गर्मी के तेवर हुए तीखे, कर्नाटक और केरल में लू का अलर्ट - Latest weather news for 26 February 2025 in India
Weather Update: अभी शीत ऋतु (Winter) पूरी तरह से विदा भी नहीं हुई है कि फरवरी माह में ही गर्मी के तेवर तीखे हो गए हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी ने दस्तक दे दी है। आईएमडी ने कोंकण, तटीय कर्नाटक और उत्तरी केरल में लू (severe heat) की चेतावनी दी है। कन्नूर में 40.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
 
गर्मी को लेकर चिंताएं बढ़ीं : इस समय देश के कई हिस्सों में ठंड की विदाई की वेला है और सुबह में गुलाबी ठंड और दिन में गुनगुनी धूप हल्की गर्मी का एहसास करा रही है। लेकिन देश के कई राज्यों में फरवरी में ही भीषण गर्मी ने दस्तक दे दी है। आईएमडी के अनुसार भारत के कई हिस्सों में इस साल पहली बार 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान दर्ज किया जाने लगा है। इससे गर्मी को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।ALSO READ: Weather Update: मौसम के अजब गजब रंग, कहीं भीषण गर्मी तो कहीं बर्फबारी
 
IMD की लू को लेकर चेतावनी : आईएमडी ने मंगलवार को चेतावनी दी कि कोंकण, तटीय कर्नाटक और उत्तरी केरल के कुछ हिस्सों में लू चल सकती है। केरल के कन्नूर हवाई अड्डे पर सोमवार को देश के मैदानी इलाकों में सबसे अधिक 40.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो 2025 में 40 डिग्री की सीमा को पार करने वाला पहला तापमान है। हालांकि यह रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है।
 
रत्नागिरि और मुंबई में सामान्य से काफी अधिक तापमान : आईएमडी के अनुसार कई तटीय क्षेत्रों में पहले से ही सामान्य से काफी अधिक तापमान दर्ज किया गया है। मंगलवार को रत्नागिरि में 38.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.9 डिग्री अधिक है जबकि मुंबई में सांताक्रूज में 38.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो सामान्य तापमान से 6.4 डिग्री अधिक है।
 
दिसंबर से फरवरी तक सर्दी का माह रहता है लेकिन... : आईएमडी आधिकारिक तौर पर दिसंबर से फरवरी को सर्दियों के महीने मानता है लेकिन इस बार फरवरी माह में ही मौसम के तेवर तीखे हो गए हैं।ALSO READ: Weather Update : कहीं बारिश, कहीं गर्मी, जानिए कैसा है देश का मौसम
 
हल्की से मध्यम बारिश की संभावना : उत्तर-पश्चिमी भारत में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश होने की उम्मीद है। 26 से 28 फरवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, वहीं अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। आज सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में भी बारिश की संभावना है, वहीं जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।
 
पश्चिमी विक्षोभ क्षोभमंडलीय स्तरों में एक ट्रफ के रूप में मौजूद : पश्चिमी विक्षोभ निचले से ऊपरी क्षोभमंडलीय स्तरों में एक ट्रफ के रूप में मौजूद है जिसका अक्षांश 3.1 किमी ऊपर समुद्र तल से 49° पूर्व देशांतर और 28° उत्तरी अक्षांश के उत्तर में फैला हुआ है। यह पश्चिमी विक्षोभ वर्तमान में उत्तर पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू-कश्मीर के हिस्सों में सक्रिय है। एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में स्थित है। एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण पूर्वोत्तर असम पर बना हुआ है।
 
पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में हुई मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटों के दौरान गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश और दक्षिण तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।
 
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश देखी गई। उत्तर पंजाब के कुछ हिस्सों में छिटपुट हल्की बारिश हुई। न्यूनतम तापमान पश्चिमी हिमालय, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और गुजरात में 1 से 3 डिग्री तक बढ़ गया है।
 
आज बुधवार के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymetweather) के अनुसार आज बुधवार, 26 फरवरी से 2 से 3 दिनों के दौरान गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी संभव है। उत्तराखंड में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जो बाद में बढ़ जाएगी।ALSO READ: Weather Update: गर्मी की आहट के बीच 13 राज्यों में बारिश की संभावना, बंगाल की खाड़ी में बन रहा साइक्लोनिक सर्कुलेशन
 
26 फरवरी से 1 मार्च के बीच हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि : 26 फरवरी से 1 मार्च के बीच पंजाब और उत्तर हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है। अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश संभव है जबकि 27 फरवरी से 2 मार्च के बीच बारिश की तीव्रता और प्रसार बढ़ेगा।
 
तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना : 28 फरवरी और 1 मार्च को तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। 28 फरवरी से 1 मार्च के बीच केरल और कर्नाटक के दक्षिणी तट पर छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश संभव है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।(Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
इजराइल, हमास बंधकों की नई अदला बदली पर सहमत, युद्धविराम बरकरार