• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Karnataka DGP's statement regarding the blast in Bengaluru cafe
Last Modified: बेंगलुरु , शुक्रवार, 1 मार्च 2024 (22:18 IST)

Bengaluru के कैफे में हुआ धमाका बम विस्फोट है, DGP ने कहा संलिप्त लोगों को ढूंढ निकालेंगे

Bomb blast
Karnataka DGP's statement regarding the blast in Bengaluru cafe : कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (DGP) आलोक मोहन ने बेंगलुरु के एक लोकप्रिय रेस्तरां रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार को हुए धमाके को 'बम विस्फोट' बताते हुए कहा कि जांच जारी है और इसमें संलिप्त लोगों को ढूंढ निकाला जाएगा। डीजीपी ने कहा, बम विस्फोट में 9 लोग घायल हुए हैं, किसी की हालत गंभीर नहीं है। हम जांच कर रहे हैं।
डीजीपी ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा, दोपहर एक बजे (कैफे में) बम विस्फोट हुआ, जिसमें नौ लोग घायल हुए हैं, किसी की हालत गंभीर नहीं है। हम जांच कर रहे हैं। एफएसएल (फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला) दल पहुंच गए हैं और वे जांच कर रहे हैं। नगर पुलिस आयुक्त और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर हैं। हम निश्चित रूप से पता लगा लेंगे कि यह किसने किया।
 
विस्फोट में आईईडी का इस्तेमाल किया गया : उन्होंने कहा कि किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आई हैं और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि घायलों में कैफे के कर्मी और ग्राहक, दोनों शामिल हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या विस्फोट में ‘आईईडी’ का इस्तेमाल किया गया, उन्होंने कहा, हम जांच कर रहे हैं। एफएसएल दल द्वारा नमूने एकत्र करने के बाद हम इसकी पड़ताल करेंगे।
 
एनआईए और आईबी को दी घटना की सूचना : पुलिस महानिदेशक ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और गृहमंत्री जी. परमेश्वर से बात की तथा घटना की सूचना उनसे साझा की। घटनास्थल पर कुछ बैटरी बरामद होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि एफएसएल दल के जांच करने के बाद स्पष्टता आएगी। मोहन ने यह भी कहा कि घटना के बारे में सूचना राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) और खुफिया ब्यूरो (आईबी) को दी जा चुकी है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
मोदी कहते हैं NDA 400 पार, मैं कहती हूं अकेले BJP 400 पार