• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Threat to bomb Kerala Secretariat
Written By
Last Modified: तिरुवनंतपुरम , गुरुवार, 9 नवंबर 2023 (20:21 IST)

केरल सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी, फर्जी निकली कॉल

केरल सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी, फर्जी निकली कॉल - Threat to bomb Kerala Secretariat
Threat to bomb Kerala Secretariat : केरल राज्य सचिवालय को बम विस्फोट से उड़ाने की धमकी से गुरुवार को यहां पुलिसकर्मी सकते में आ गए, लेकिन बाद में यह अफवाह साबित हुई। पुलिस ने इसकी पुष्टि की कि सुबह उनके मुख्यालय को मिली धमकी एक शरारती कॉल थी, जिसे एक ऐसे व्यक्ति ने किया था जिसके मानसिक रूप से विक्षिप्त होने का संदेह है।
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, निधिन नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। वह पोझियूर (तिरुवनंतपुरम) के उचक्कडा का रहने वाला है। हमारी प्राथमिक धारणा के अनुसार, वह मानसिक रूप से स्थिर नहीं है।
 
सचिवालय एक प्रशासनिक परिसर है, जिसमें मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और अन्य मंत्रियों के कार्यालय स्थित हैं। बम की धमकी मिलते ही, स्वान दस्तों की सहायता से पुलिसकर्मियों ने सचिवालय परिसर के अंदर और बाहर दोनों जगह गहन तलाशी ली। यहां तक कि खड़े किए गए वाहनों और आसपास की दुकानों को भी तलाशी से छूट नहीं दी गई। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
दिल्ली में कृत्रिम बारिश का सारा खर्च उठाएगी केजरीवाल सरकार, जानिए क्या होती है क्लाउड सीडिंग