गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kangana remembered slap, asked a question about CISF personnel in Lok Sabha
Last Modified: गुरुवार, 1 अगस्त 2024 (19:41 IST)

कंगना को याद आया थप्पड़, सदन में CISF कर्मियों को लेकर पूछा सवाल

कंगना को याद आया थप्पड़, सदन में CISF कर्मियों को लेकर पूछा सवाल - Kangana remembered slap, asked a question about CISF personnel in Lok Sabha
BJP MP Kangana Ranaut: भाजपा की सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने बृहस्पतिवार को सरकार से सवाल किया कि क्या सरकार के पास हवाई अड्डों पर तैनात सीआईएसएफ कर्मियों पर किसी भी तरह की नकारात्मकता के असर के बारे में पता करने के लिए कोई निगरानी प्रणाली है।
 
चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर पिछले महीने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की एक महिला कर्मी ने कंगना को कथित तौर पर थप्पड़ मारा था। हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद रनौत ने लोकसभा में नागरिक उड्डयन मंत्रालय से लिखित प्रश्न के माध्यम से सीआईएसएफ कर्मियों को लेकर यह जानकारी मांगी। ALSO READ: वामपंथियों ने पेरिस ओलंपिक को हाईजैक कर लिया, क्‍यों भड़कीं कंगना रनौत?
 
यात्रियों से बुरा व्यवहार : उनके मुताबिक, वह यह जानना चाहती हैं कि क्या सरकार के पास हवाई अड्डों पर सीआईएसएफ कर्मियों की जांच के लिए कोई निगरानी प्रणाली है ताकि उन कुछ नकारात्मक तत्वों या गतिविधियों में उनकी संलिप्तता या प्रभाव के बारे में पता चल सके जिनके परिणामस्वरूप यात्रियों के साथ बुरा व्यवहार होता है।
 
नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने लिखित उत्तर में कहा कि हवाई अड्डों पर तैनात सीआईएसएफ कर्मियों के पेशेवर आचरण को सुनिश्चित करने के लिए किए गए उपायों में एक व्यक्तिगत सूचना प्रणाली, एक वेब-आधारित परियोजना शामिल है, जहां तैनात कर्मियों का व्यक्तिगत एवं पेशेवर परिचय पर्यवेक्षी अधिकारियों द्वारा अपडेट किया जाता है। ALSO READ: कंगना रनौट ने जताई महाराष्ट्र सदन में सीएम सुइट में रुकने की इच्छा, संजय राउत बोले- राष्ट्रपति भवन में दो जगह...
 
सोशल मीडिया निगरानी : मोहोल ने कहा कि कुछ नकारात्मक तत्वों की भागीदारी/प्रभाव के बारे में जानने के लिए यूनिट/जोन/सेक्टर स्तर पर सीआईएसएफ कर्मियों की सोशल मीडिया निगरानी की जाती है। मंत्री के अनुसार, सीआईएसएफ कर्मियों को नियमित व्यवहार और विनम्र रुख अपनाने के बारे में प्रशिक्षण दिया जाता है।
 
उन्होंने कहा कि सीआईएसएफ कर्मियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए नियमित रूप से यूनिट स्तर पर प्रेरक और जागरूकता सत्र आयोजित किए जाते हैं ताकि वे अपने कर्तव्यों को परिश्रमपूर्वक और पेशेवर रूप से निभा सकें। गत 6 जून को रनौत ने कहा था कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान एक महिला सीआईएसएफ कांस्टेबल द्वारा उन्हें थप्पड़ मारा गया। ALSO READ: कंगना रनौट के सपोर्ट में आईं शबाना आजमी, थप्पड़ कांड पर बोलीं- सुरक्षाकर्मियों को कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए
 
अधिकारियों ने कहा था कि आरोपी कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर को निलंबित कर दिया गया और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। कौर किसानों का विरोध करने के रनौत के रुख को लेकर नाराज दिखी थीं। (एजेंसी/वेबदुनिया) 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 
ये भी पढ़ें
कैमरे के साथ फोटोग्राफी में बनाएं ग्लैमरस करियर