• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. JP group deposits 150 crore in Supreme court
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 15 दिसंबर 2017 (08:39 IST)

जेपी समूह ने सुप्रीम कोर्ट में जमा कराए 150 करोड़

जेपी समूह ने सुप्रीम कोर्ट में जमा कराए 150 करोड़ - JP group deposits 150 crore in Supreme court
नई दिल्ली। रियल एस्टेट कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट लि. ने उच्चतम न्यायालय के एक आदेश का पालन करते हुए गुरुवा को  न्यायालय रजिस्ट्री में 150 करोड़ रुपए जमा कराए। न्यायालय ने घर खरीदारों के हितों की रक्षा के लिए कंपनी को निर्देश दिया था।
 
कंपनी ने प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली एक पीठ के समक्ष एक याचिका भी दायर की और शेष 125 करोड़ रुपए की राशि जमा कराने के लिए दी गई समय सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया। राशि जमा कराने की अवधि 31 दिसंबर को समाप्त होगी।
 
यह याचिका आज पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है। पीठ में न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ भी शामिल हैं।
 
न्यायालय ने 22 दिसंबर को कंपनी द्वारा सौंपा गया 275 करोड़ रुपए का डिमांड ड्राफ्ट स्वीकार किया था और उसे 14 दिसंबर तक 150 करोड़ रुपए तथा 31 दिसंबर तक 125 करोड़ रुपए जमा कराने का निर्देश दिया था। न्यायालय ने कंपनी के 13 निदेशकों को अपनी निजी संपत्ति बेचने से भी रोक दिया था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मोदी सरकार के लिए एक और खुशखबर, नोटबंदी से शानदार लाभ...