• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. jewellery related to firms of nirav modi and mehul choksi ed brings india
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 जून 2020 (21:22 IST)

नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के 1350 करोड़ के हीरे-मोती ED भारत लाई

नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के 1350 करोड़ के हीरे-मोती ED भारत लाई - jewellery related to firms of nirav modi and mehul choksi ed brings india
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) बुधवार को नीरव मोदी और मेहुल चोकसी से संबंधित फर्मों के 1,350 करोड़ रुपए मूल्य के 2,300 किलोग्राम से अधिक तराशे हुए हीरे और मोती हांगकांग से वापस लेकर आया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
 
उन्होंने बताया कि मुंबई में उतरने वाली 108 खेपों में से 32 नीरव मोदी द्वारा ‘नियंत्रित’ विदेश संस्थाओं से संबंधित हैं जबकि बाकी मेहुल चोकसी की फर्मों से हैं।
ईडी इन दोनों व्यवसायियों से मुंबई में पीएनबी की एक शाखा में 2 अरब अमेरिकी डॉलर की कथित बैंक धोखाधड़ी के सिलसिले में मनी लांड्रिंग निवारण अधिनियम के तहत जांच कर रही है।
 
एजेंसी ने बताया कि इन कीमती सामानों में पॉलिश किए गए हीरे-मोती और चांदी के आभूषण शामिल हैं और इनकी कीमत 1,350 करोड़ रुपए है।
 
उसने बताया कि ईडी ने इन कीमती सामानों को वापस लाने के लिए हांगकांग में अधिकारियों के साथ ‘सभी कानूनी औपचारिकताओं’ को पूरा किया। एजेंसी ने बताया कि इन सामानों को अब पीएमएलए के तहत औपचारिक रूप से जब्त कर लिया जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कांग्रेस जो 55 सालों में नहीं कर सकी, मोदी सरकार ने 5 सालों में कर दिखाया : नितिन गडकरी