• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Insult to Mahatma Gandhi
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019 (15:29 IST)

पाठ्यपुस्तक में महात्मा गांधी का अपमान, राज्यसभा में उठी जांच की मांग

पाठ्यपुस्तक में महात्मा गांधी का अपमान, राज्यसभा में उठी जांच की मांग - Insult to Mahatma Gandhi
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में एक पाठ्यपुस्तक में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का कथित तौर पर अपमान किए जाने का मुद्दा उठाते हुए आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने शुक्रवार को राज्यसभा में इसकी जांच किए जाने की मांग उठाई।
शून्यकाल में आप के संजय सिंह ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि किताब में महात्मा गांधी को बुराई से जोड़ा गया है, जो कि शर्मनाक है और इस पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। सिंह ने कहा कि इस किताब में बापू की तुलना 'कुबुद्धि' से की गई है और स्कूल के विद्यार्थियों को किताब वितरित की गई है।
 
आप सदस्य ने कहा कि इस साल देश महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है और पूरी दुनिया में बापू की बहुत ही खास जगह है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के खिलाफ दुष्प्रचार करने और भ्रम फैलाने की घटनाएं हुई हैं। कहीं इसराइल की कोई शराब कंपनी अपनी बोतल पर उनकी तस्वीर का उपयोग करती है तो कहीं उनके हत्यारों का महिमामंडन किया जाता है।
 
आप सदस्य ने मांग की कि पाठ्यपुस्तक से जुड़े इस मुद्दे की तत्काल जांच करनी चाहिए और आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए।
ये भी पढ़ें
Hyderabad Case : पुलिस बोली- 10 मिनट चली मुठभेड़, आरोपियों ने किया था हमला