मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. indian army mobilises medical team to earthquake hit turkiye
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023 (16:11 IST)

मानवता की मिसाल! भारतीय सेना की मेडिकल टीम तुर्किए रवाना

मानवता की मिसाल! भारतीय सेना की मेडिकल टीम तुर्किए रवाना - indian army mobilises medical team to earthquake hit turkiye
नई दिल्ली। कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का खुलकर समर्थन करने वाले भूकंप प्रभावित तुर्किए के लिए भारत ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। भारत ने भूकंप प्रभावित तुर्किए के लिए सेना की 89 सदस्यीय मेडिकल टीम को रवाना किया है। उल्लेखनीय है कि भारत ने कुछ समय पहले ही तुर्किए के लिए राहत और मदद की घोषणा की थी। 
 
सेना के आगरा स्थित आर्मी फील्ड हॉस्पिटल ने 89 सदस्यीय मेडिकल टीम तुर्किए के लिए भेजी है। मेडिकल टीम में आर्थोपेडिक सर्जिकल टीम, जनरल सर्जिकल स्पेशलिस्ट टीम, मेडिकल स्पेशलिस्ट टीमों के अलावा अन्य मेडिकल टीमें शामिल हैं। इनमें  क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट टीम भी शामिल हैं।
 
भारतीय सेना की यह टीम 30 बिस्तरों वाली चिकित्सा सुविधा स्थापित करने के साथ ही एक्स-रे मशीन, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र, कार्डिएक मॉनिटर और संबंधित उपकरणों से लैस है।
 
उल्लेखनीय है कि तुर्किए और सीरिया में आए भीषण भूकंप में करीब 5000 लोगों की मौत हो गई, जबकि हजारों की संख्या में लोग घायल हो गए।