ग्रामीण विकास मंत्री तोमर ने कहा, वैश्विक भूख सूचकांक में भारत 103वें नंबर पर
नई दिल्ली। भारत वैश्विक भूख सूचकांक में 119 देशों में से 103 वें स्थान पर है। ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को राज्यसभा में लिखित जवाब में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी के अनुसार 'वेल्थहंगर हिल्फे एंड कंसर्न वर्ल्डवाइड' द्वारा तैयार वैश्विक भूख सूचकांक में 103वें स्थान पर है।
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत अनुसूचित जाति श्रम दिवसों पर किया गया व्यय निरंतर बढ़ रहा है। वर्ष 2015-16 में अनुसूचित जाति श्रमदिवस पर 8075 करोड़ रुपए और वर्ष 2018-19 में 9934 करोड़ रुपए का व्यय हुआ।
उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत वर्ष 2015-16 में कार्यों की कुल संख्या 123.12 लाख थी, जो वित्तीय वर्ष 2018-19 में बढ़कर 204.4 लाख थी। (वार्ता)