• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. India Alliance meeting kharge
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 दिसंबर 2023 (20:27 IST)

I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक : ममता बनर्जी ने बढ़ाया खरगे का नाम, बिफरे लालू और नीतीश

I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक : ममता बनर्जी ने बढ़ाया खरगे का नाम, बिफरे लालू और नीतीश - India Alliance meeting kharge
INDIAAlliance : लोकसभा चुनाव 2024 में मोदी सरकार के लगातार तीसरी बार विजय रथ को रोकने के लिए विपक्षी पार्टियों ने I.N.D.I.A. के नाम से गठबंधन तो बना लिया है लेकिन उनके बीच के अंतर्विरोध अब तक दूर नहीं हो पाए हैं। गठबंधन की चौथी बैठक में यह मतभेद खुलकर सामने आ गए।

पश्चिम बंगाल की मुख्‍मयंत्री ममता बनर्जी ने जब गठबंधन के संयोजक पद के लिए खरगे का नाम लिया और अरविंद केजरीवाल ने उनका समर्थन किया तो लालू यादव और नीतीश कुमार बिफर गए।

दोनों नेता ने खुले तौर पर तो इसका विरोध नहीं किया लेकिन प्रेस वार्ता से पहले ही दोनों नेता वहां से निकल गए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, '' लोकतंत्र को बचाने के लिए हम सभी को लड़ना होगा और हम सभी इसके लिए तैयार हैं।
हमने संसद में सुरक्षा उल्लंघन का मुद्दा उठाया। हम पहले से कह रहे हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह या पीएम मोदी को संसद में आना चाहिए और संसद सुरक्षा चूक के मुद्दे पर लोकसभा और राज्यसभा में बोलना चाहिए, लेकिन वे ऐसा करने से इनकार कर रहे हैं।

I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि यह बहुत सफल और सार्थक बैठक रही...मुख्य फोकस सीट शेयरिंग को अंतिम रूप देना था।
ये भी पढ़ें
रामोत्सव से पहले अभेद्य किला बनेगी अयोध्या, बिना अनुमति नहीं उड़ाए जा सकेंगे ड्रोन