• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. If I am corrupt then no one is honest : Kejriwal
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 अप्रैल 2023 (18:17 IST)

अगर मैं भ्रष्ट हूं तो फिर कोई भी ईमानदार नहीं : केजरीवाल

अगर मैं भ्रष्ट हूं तो फिर कोई भी ईमानदार नहीं : केजरीवाल - If I am corrupt then no one is honest : Kejriwal
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि वह आबकारी नीति मामले में जांच एजेंसियों के समक्ष पेश होंगे और अगर वह ‘भ्रष्ट’ हैं तो फिर दुनिया में कोई भी ‘ईमानदार’ नहीं है। उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए रविवार को तलब किया है।
 
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने दावा किया कि भाजपा के नेता उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं और अगर पार्टी ने जांच एजेंसी को उन्हें गिरफ्तार करने का ‘आदेश’ दिया है तो वह ऐसा करने से इनकार नहीं कर सकती है। सीबीआई ने इस मामले के सबंध में पहले ही दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है।
 
ऐसा आरोप है कि शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने के लिए लाई गई दिल्ली सरकार की 2021-22 की आबकारी नीति में कुछ डीलरों को लाभ पहुंचाया गया, जिन्होंने कथित तौर पर इसके लिए घूस दी। हालांकि, आप ने इस आरोप का कड़ा खंडन किया। बाद में यह नीति वापस ले ली गई। 
 
केजरीवाल ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा मोदी के खिलाफ लगाए आरोपों का हवाला देते हुए कहा, ‘ऐसे व्यक्ति के लिए भ्रष्टाचार कोई मुद्दा कैसे हो सकता है जो सिर से लेकर पैर तक भ्रष्टाचार में डूबा हो।’
 
पीएम उम्मीदों को तोड़ना चाहते हैं : उन्होंने कहा कि आजाद भारत के 75 साल के इतिहास में किसी पार्टी को आप की तरह निशाना नहीं बनाया गया क्योंकि इसने लोगों को उम्मीद दी है जबकि अभी तक कोई अन्य पार्टी ऐसा नहीं कर पाई।  उन्होंने कहा कि आप ने लोगों में उम्मीद जगाई है कि वह गरीबी मिटा देगी, उन्हें शिक्षित बनाएगी और उनके बच्चों को रोजगार मुहैया कराएगी। प्रधानमंत्री इस उम्मीद को तोड़ना चाहते हैं।
 
आप ने पलटी स्कूलों की काया : केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में भाजपा के 30 साल के शासन में एक भी स्कूल की हालत नहीं सुधरी जबकि दिल्ली में आप सरकार ने 5 साल में सरकारी स्कूलों की काया पलट दी। उन्होंने कहा कि गुजरात में प्रधानमंत्री जब एक स्कूल का दौरा करने जाते हैं तो एक अस्थायी कक्षा बनानी पड़ती है।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा आप को ठिकाने लगाने की कोशिश कर रही है और उसने पहले आप के नंबर दो तथा नंबर तीन (मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन) को सलाखों के पीछे भेजा और अब वे उन्हें पकड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मुद्दा भ्रष्टाचार या शराब घोटाला नहीं है। भ्रष्टाचार में डूबे व्यक्ति के लिए यह कैसे एक मुद्दा हो सकता है?
 
अगला नंबर मेरा : मैंने मार्च में दिल्ली विधानसभा में अपने भाषण में भ्रष्टाचार के विभिन्न उदाहरण दिए थे और मुझे संजय सिंह (पार्टी सांसद) का कॉल आया था कि अगला नंबर मेरा है। अपनी सरकार की आबकारी नीति की पैरवी करते हुए केजरीवाल ने कहा कि इससे भ्रष्टाचार खत्म हो सकता था। उन्होंने कहा कि इस नीति से पिछले एक साल में 50 प्रतिशत राजस्व बढ़ा।
 
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि शराब घोटाला मामले की जांच के संबंध में केंद्रीय एजेंसियों द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों का उत्पीड़न किया गया तथा उन्हें धमकियां दी गई हैं। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि क्या चल रहा है। वे किसी को भी पकड़ते हैं और फिर केजरीवाल या सिसोदिया का नाम लेने के लिए उन्हें प्रताड़ित करते हैं। यह उनकी जांच है।
 
ईडी ने अदालत में झूठ बोला : उन्होंने आरोप लगाया कि सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अदालत में ‘झूठ’ बोला कि सिसोदिया ने सबूत छिपाने के लिए 14 मोबाइल फोन नष्ट कर दिए। केजरीवाल ने दावा किया कि ईडी के जब्ती मेमो से पता चलता है कि उसके पास 14 में से 4 फोन हैं जबकि एक फोन सीबीआई के पास है। हमारी खुद की जांच से पता चला कि बाकी के 9 फोन नंबर सक्रिय थे और उनका इस्तेमाल आप स्वयंसेवक जैसे लोग कर रहे थे।
 
कहां हैं 100 करोड़ : मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा आरोप है कि 100 करोड़ रुपए लिए गए। उन्होंने सवाल किया कि यह पैसा कहां है? केजरीवाल ने कहा कि 400 से अधिक छापे मारे गए... पैसा कहां है? ऐसा कहा गया कि धन का इस्तेमाल गोवा चुनाव में किया गया। उन्होंने गोवा के प्रत्येक विक्रेता से पूछताछ की जिन्हें हमने नौकरी दी थी, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिल पाया। आबकारी नीति में सवाल भ्रष्टाचार का नहीं है। (भाषा/वेबदुनिया)
 
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी बस, 13 लोगों की मौत, 29 घायल