क्या अगला नंबर केजरीवाल का है? CBI की पूछताछ में शामिल होंगे अरविन्द
नई दिल्ली। शराब नीति घोटाले को लेकर सीबीआई (CBI) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। सीबीआई ने केजरीवाल से 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे पूछताछ के लिऐ उपस्थित होने के लिए कहा है।
इस बीच, आम आदमी पार्टी ने कहा कि केजरीवाल 16 अप्रैल को सीबीआई की पूछताछ में शामिल होंगे। सीबीआई शराब नीति घोटाले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री से पूछताछ करेगी। इससे पहले दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से पूछताछ की गई थी और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।
आप ने कहा कि केजरीवाल ने मोदी पर सवाल उठाए थे। इसलिए उन्हें नोटिस जारी किया गया है। दरअसल, केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश की जा रही है। आप नेता ने कहा कि मुझे पता था कि अगला नंबर केजरीवाल का है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की लड़ाई जारी है और आगे भी जारी रहेगी। पार्टी ने कहा कि केजरीवाल डरेंगे नहीं।
इस दौरान यह भी अटकलें लगाई जा रही हैं क्या अगला नंबर केजरीवाल का है? क्या उन्हें भी सिसोदिया की तरह गिरफ्तार किया जा सकता है। इस समय दिल्ली सरकार में मंत्री रहे सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन जेल में हैं।