• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. IAS WhatsApp Group Controversey in Kerala
Last Updated : सोमवार, 4 नवंबर 2024 (11:48 IST)

IAS अधिकारियों ने इस नाम से बनाया व्हाट्सएप ग्रुप तो मचा बवाल, जानें क्या है मामला?

IAS अधिकारियों ने इस नाम से बनाया व्हाट्सएप ग्रुप तो मचा बवाल, जानें क्या है मामला? - IAS WhatsApp Group Controversey in Kerala
IAS WhatsApp Group Controversey: भारत के दक्षिणी राज्य केरल में एक मामला सामने आया है, जिसमें एक IAS अधिकारी ने शिकायत दर्ज करवाई की है कि उसका नंबर हैक कर लिया गया है। इसके बाद उसके नंबर का इस्तेमाल करके उनके एडमिन रहते हुए दो WhatsApp ग्रुप बनाए गए, जिनके नाम धार्मिक रखे गए। शिकायतकर्ता IAS गोपालकृष्णन ने शिकायत में बताया कि उनके पर्सनल मोबाइल नंबर से Mallu Hindu Officers और Mallu Muslim Officers नाम से दो WhatsApp ग्रुप बनाए गए हैं।

क्या कहा आयएएस ने : IAS गोपालकृष्णन ने कहा कि धर्म के नाम पर WhatsApp ग्रुप बनाना धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांतों के खिलाफ है। वहीं WhatsApp ग्रुप को लेकर मचे बवाल के बाद अगले ही दिन खत्म भी कर दिया गया। इसके बावजूद भी मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गोपालकृष्णन ने पुलिस को बताया कि उन्हें WhatsApp ग्रुप के बारे में उनके एक दोस्त ने बताया। उन्होंने बताया कि उन्हें बिना किसी जानकारी के धर्म के नाम पर बनाए गए WhatsApp ग्रुप में जोड़ा गया है। हालांकि, गोपालकृष्णन की तरफ से शिकायत दर्ज किए जाने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

अधिकारियों ने कहा कि भाषा समेत कई अन्य विषयों को लेकर भी ग्रुप हैं। हालांकि, कभी भी धर्म के आधार पर कोई भी WhatsApp ग्रुप नहीं बनाया गया है। वहीं पुलिस ने जांच टीम को सबूत भी पेश किए हैं, जिसके आधार पर एजेंसी ने कार्रवाई की और रिपोर्ट तैयार की। इस मामले की जांच  राज्य और केंद्र स्तर पर खुफिया एजेंसियां कर रही है।
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
US Election: चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में कमला हैरिस बोलीं, लोग इतिहास बदलने के लिए तैयार