मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. heavy rain in thane, NDRF rescues 49 from resort
Written By
Last Updated : रविवार, 7 जुलाई 2024 (15:44 IST)

मुंबई से ठाणे के बीच लोकल ठप, जलमग्न रिसॉर्ट से 49 को बचाया

मुंबई से ठाणे के बीच लोकल ठप, जलमग्न रिसॉर्ट से 49 को बचाया - heavy rain in thane, NDRF rescues 49 from resort
Thane rain : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भारी बारिश के कारण जलमग्न हुए एक रिसॉर्ट में फंसे 49 लोगों को रविवार को सुरक्षित बाहर निकाला गया। तेज बारिश की वजह से मुंबई और ठाणे के बीच ट्रेन नहीं चलने से लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ा। ALSO READ: उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, चारधाम यात्रा रोकी
 
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के एक अधिकारी ने बताया कि एनडीआरएफ की एक टीम ने शाहपुर क्षेत्र में स्थित रिसॉर्ट में फंसे लोगों को बचाने के लिए नावों और 'लाइफ जैकेट' का इस्तेमाल किया।
 
मुंबई, ठाणे, पालघर, सातारा, सांगली, कोल्हापुर सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में एनडीआरएफ के 13 दलों को तैनात किया गया है। ALSO READ: उत्तरप्रदेश में बारिश ने ली 13 की जान, बिहार से असम तक हाल बेहाल
 
लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कसारा और टिटवाला स्टेशन के बीच लोकल ट्रेन सेवाएं भारी बारिश और एक पेड़ गिरने के कारण रविवार सुबह बाधित हो गईं।
 
अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े छह बजे भारी बारिश के कारण आटगांव और तानशेट स्टेशन के बीच पटरियों पर मिट्टी आ गई और वाशिंद स्टेशन के पास एक पेड़ गिरने से पटरियां अवरुद्ध हो गईं, जिससे कल्याण-कसारा मार्ग पर रेल यातायात अवरूद्ध हो गया। मरम्मत का काम जारी है और पटरियों को जल्द से जल्द साफ करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
 
उपनगरीय ट्रेन सेवाओं को मुंबई के अलावा ठाणे, पालघर और रायगढ़ सहित उसके पड़ोसी क्षेत्रों की जीवन रेखा माना जाता है। मध्य रेलवे के उपनगरीय नेटवर्क के जरिए प्रतिदिन 30 लाख से अधिक लोग यात्रा करते हैं। (भाषा/वेबदुनिया)
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
पहांडी अनुष्ठान के बाद भगवान जगन्नाथ, बलभद्र, देवी सुभद्रा रथों पर सवार