• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Nirbhaya Case : 4 दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट पर फैसला 7 जनवरी को, पटियाला कोर्ट में टली सुनवाई
Written By
Last Updated : बुधवार, 18 दिसंबर 2019 (15:15 IST)

Nirbhaya Case : 4 दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट पर फैसला 7 जनवरी को, पटियाला कोर्ट में टली सुनवाई

Nirbhaya case | Nirbhaya Case : 4 दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट पर फैसला 7 जनवरी को, पटियाला कोर्ट में टली सुनवाई
राजधानी दिल्ली के निर्भया दुष्कर्म मामले में 4 दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट पर पटियाला कोर्ट की सुनवाई 7 जनवरी तक के लिए टल गई। 7 जनवरी 2020 को अब मामले की सुनवाई होगी।

इससे पहले पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई में जज ने कहा कि दोषियों के भी अधिकार होते हैं। अत: उन्हें 14 दिनों का वक्त दिया जा सकता है। जज ने कहा, मुकेश के लिए अदालत में कोई वकील पेश नहीं हुआ।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया मामले में दोषी ठहराए गए अक्षय की पुनर्विचार याचिका इस आधार पर खारिज कर दी कि इस पर पुनर्विचार का कोई मतलब ही नहीं है।

शीर्ष अदालत ने बुधवार को कहा कि अक्षय को बचाव का पूरा मौका दिया गया था। अत: याचिका पर पुनर्विचार का कोई मतलब नहीं है। अदालत ने कहा कि इस मामले में जांच और ट्रायल पूरी तरह सही हुआ।

सुप्रीम कोर्ट में बचाव पक्ष के वकील ने बेतुकी दलील पेश करते हुए कहा कि अक्षय गरीब है इसलिए उसकी फांसी की जल्दी की जा रही है, जबकि दूसरे पक्ष ने कहा कि दोषी किसी भी तरह से सहानुभूति का अधिकारी नहीं है।

इससे पहले कोर्ट ने अक्षय के वकील एपी सिंह को दलीलें रखने के लिए 30 मिनट का समय दिया था। उल्लेखनीय है कि इस मामले में पवन, विनय, मुकेश और ‍अक्षय को अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है।
ये भी पढ़ें
2019 के सस्ते स्मार्टफोन, जिन्होंने धमाकेदार फीचर्स से भारतीय बाजार में मचाई धूम