• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Hawala case, Jet Airways, India, DRI
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 जनवरी 2018 (21:02 IST)

हवाला मामले में जेट एयरवेज की फ्लाइट अटेंडेंट गिरफ्‍तार

हवाला मामले में जेट एयरवेज की फ्लाइट अटेंडेंट गिरफ्‍तार - Hawala case, Jet Airways, India, DRI
नई दिल्ली। तीन करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की विदेशी मुद्रा की कथित तौर पर भारत से बाहर तस्करी करने की कोशिश के मामले में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) द्वारा गिरफ्तार की गई जेट एयरवेज की फ्लाइट अटेंडेंट को दिल्ली की एक अदालत ने दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।


ड्यूटी मजिस्ट्रेट ऋतुसिंह ने एयर होस्टेस के साथ एजेंट अमित मल्होत्रा को इस निर्देश के साथ जेल भेजा कि उन्हें 11 जनवरी को संबंधित मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाए। डीआरआई ने मल्होत्रा की पहचान कथित हवाला कारोबारी के तौर पर की है। डीआरआई ने सुनवाई के दौरान दोनों गिरफ्तार लोगों के लिए दो सप्ताह की न्यायिक हिरासत की मांग की थी।

डीआरआई द्वारा जारी बयान के अनुसार एक बड़े अंतरराष्ट्रीय हवाला सिंडीकेट में शामिल एयर होस्टेस को डीआरआई अधिकारियों ने कल उस समय रोका जब वह हांगकांग की उड़ान पर थी। बयान में कहा गया कि उसके चैक-इन में लाए गए सामान और हैंड बैगेज की जांच के दौरान एल्युमिनियम की फॉयल में लिपटे 4,80,200 डॉलर जब्त किए गए जिनका बाजार मूल्य 3.25 करोड़ रुपए है।

एजेंसी के मुताबिक एयर होस्टेस पहले भी कई बार दिल्ली के विवेक विहार निवासी हवाला कारोबारी मल्होत्रा के लिए विदेशी मुद्रा लाती ले जाती रही है। आरोप है कि मल्होत्रा विदेशी मुद्रा की तस्करी के लिए चालक दल के सदस्यों का इस्तेमाल करने के तरीके को अपना रहा था और उसने छ: महीने पहले भारत की एक उड़ान के दौरान जेट एयरवेज की कर्मी से दोस्ती कर ली थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पटरी में दरार के कारण रोकी रेलों की आवाजाही, बड़ा हादसा टला