मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Government will take strict action against those who make hoax calls about bombs in planes
Last Modified: सोमवार, 21 अक्टूबर 2024 (18:14 IST)

फोन पर बोला विमान बम है तो खैर नहीं, केंद्र सरकार उठाने जा रही है बड़ा कदम

प्लेन में बम की अफवाहों पर सख्त सरकार

ram mohan naidu
Bomb Threats News  : पिछले 1 हफ्ते में करीब 100 फ्लाइट्‍स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये सभी फर्जी निकलीं और इनसे फ्लाइट्‍स में देरी हुई। इन धमकियों को देखते हुए अब सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। सोमवार को उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि अफवाह फैलाने लोगों पर कड़ा एक्शन होना चाहिए। सरकार का कहना है कि इस तरह का फर्जी कॉल करके पैनिक क्रिएट करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। इसके लिए नियमों में जरूरी बदलाव भी किए जाएंगे।
अफवाहों के चलते एयरपोर्ट अथॉरिटीज को बहुत परेशान होना पड़ता है। कई बार फ्लाइट्स की इमरजेंसी लैंडिंग कराकर चेकिंग होती है तो कभी फ्लाइट्स के टेकऑफ से पहले ही घंटों जांच होती है। नायडू ने कहा इस तरह की फर्जी कॉल्स से गंभीर स्थिति पैदा होती है। पूरा प्रशासन परेशान होता है और यात्रियों को भी मुसीबत झेलनी पड़ती है।
उन्होंने कहा कि बीते एक सप्ताह के अंदर ही ऐसी 100 कॉल्स आई हैं, जिनसे परेशानी उठानी पड़ी। उन्होंने UDAN स्कीम के 8वें साल के मौके पर कहा कि यह संवेदनशील मामला है। जब हम फर्जी कॉल्स की बात करते हैं तो हमें यह भी सोचना चाहिए कि अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन करना पड़ता है। इसलिए किसी भी धमकी पर पूरी जांच करनी पड़ती है। इसमें समय लगता है और पूरे प्रोटोकॉल को फॉलो किया जाता है।
नायडू ने कहा कि अब उड़ानों में बम या हमले जैसी धमकियों वाले फर्जी कॉल्स को संज्ञेय अपराध बनाया जाएगा। ऐसा करने वालों को नो फ्लाई लिस्ट में डाला जाएगा। उन्होंने कहा कि  हम चाहेंगे कि ऐसे मामलों में सख्त से सख्त सजा मिले। ऐसे केसों में उम्रकैद तक की सजा का भी प्रावधान होना चाहिए। Edited by : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Weather Update : मौसम में होगा उलटफेर, बंगाल की खाड़ी में आएगा चक्रवाती तूफान, IMD ने जारी किया Alert