सोमवार, 21 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Over 20 flights receive bomb threats in sunday
Last Updated :मुंबई/ नई दिल्ली , रविवार, 20 अक्टूबर 2024 (20:23 IST)

Bomb Threats : Vistara और Akasa समेत 20 उड़ानों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, DGCA प्रमुख को हटाया

Alaska Airlines passenger plane
Bomb Threats News : भारतीय विमानन कंपनियों के 20 से अधिक विमानों को रविवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि इन विमानन कपंनियों में इंडिगो, विस्तारा, एयर इंडिया और अकासा एयर शामिल हैं जिनकी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों सहित विभिन्न उड़ानों में बम होने की धमकी मिली। केंद्र ने शनिवार को DGCA चीफ विक्रम देव दत्त को पद से हटाते हुए कोयला मंत्रालय में सचिव बना दिया। इस बदलाव को धमकी वाले मामलों से जोड़कर देखा जा रहा है।
 
उन्होंने बताया कि इंडिगो, विस्तारा और एयर इंडिया की 6-6 उड़ानों को धमकियां मिलीं। इंडिगो के प्रवक्ता ने एक अलग बयान में कहा कि एयरलाइन ने उड़ान संख्या 6ई 58 (जेद्दा से मुंबई), 6ई87 (कोझिकोड से दम्माम), 6ई11 (दिल्ली से इस्तांबुल), 6ई17 (मुंबई से इस्तांबुल), 6ई133 (पुणे से जोधपुर) और 6ई112 (गोवा से अहमदाबाद) में उत्पन्न स्थिति पर ध्यान दिया। 
 
गृह मंत्रालय ने इस संबंध में सिविल एविएशन मिनिस्ट्री और ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी से डिटेल रिपोर्ट मांगी है। CISF, NIA और IB को भी रिपोर्ट देने को कहा गया है।
 
विस्तारा ने कहा कि उसे 6 उड़ानों यूके25 (दिल्ली से फ्रैंकफर्ट), यूके106 (सिंगापुर से मुंबई), यूके146 (बाली से दिल्ली), यूके116 (सिंगापुर से दिल्ली), यूके110 (सिंगापुर से पुणे) और यूके107 (मुंबई से सिंगापुर) को लेकर धमकी मिली है।
विस्तारा के प्रवक्ता ने बताया कि प्रोटोकॉल के अनुरूप, सभी संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित कर दिया गया तथा उनके निर्देशानुसार सुरक्षा प्रक्रियाएं अपनाई जा रही हैं। अकासा एयर के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को उनकी कुछ उड़ानों को सुरक्षा चेतावनी प्राप्त हुईं। उन्होंने बताया कि आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम स्थिति पर नजर रख रही हैं तथा सुरक्षा और नियामक अधिकारियों के संपर्क में हैं।
 
सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया की कम से कम छह उड़ानों को धमकी मिली है लेकिन विमानन कंपनी की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं सामने आई है। इस सप्ताह अब तक 90 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं जो सभी झूठी साबित हुई हैं।

बेलगावी की धमकी झूठी निकली : पुलिस ने कहा है कि यहां साम्ब्रा स्थित बेलगावी हवाई अड्डे को ईमेल के जरिये मिली बम की धमकी झूठी साबित हुई। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, हवाई अड्डे के निदेशक एस. त्यागराजन को एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें बम की धमकी दी गई थी।
 
बेलगावी के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रोहन जगदीश ने कहा कि बेलगावी हवाई अड्डे को बम की झूठी धमकी वाला एक ईमेल मेल प्राप्त हुआ था। इस संबंध में मैरियल पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
 
उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे के अंदर और बाहर जांच की गई। कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। धमकी झूठी है। भेजने वाले का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईमेल प्राप्त होने के बाद, हवाई अड्डे पर अतिरिक्त पुलिस कर्मियों, श्वान दस्तों और बम निरोधक दस्तों को तैनात किया गया, जिन्होंने गहन तलाशी ली। इनपुट भाषा