जनरल मनोज मुकुंद नरवाने ने नए सेना प्रमुख का कार्यभार संभाला
नई दिल्ली। जनरल मनोज मुकुंद नरवाने ने मंगलवार को थलसेना प्रमुख का कार्यभार संभाला। उन्होंने जनरल बिपिन रावत का स्थान लिया है। जनरल नरवाने इससे पहले उपसेना प्रमुख रह चुके हैं।
अपनी 37 वर्षों की सेवा में जनरल नरवाने जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर में पीस, फील्ड और उग्रवाद विरोधी अभियानों और कई कमानों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वे जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन तथा पूर्वी मोर्चे पर इंफेंट्री ब्रिगेड में भी सेवा दे चुके हैं।
उपसेना प्रमुख नियुक्त होने से पहले जनरल नरवाने सेना की पूर्वी कमान का नेतृत्व कर रहे थे, जो चीन के साथ लगती भारत की लगभग 4,000 किलोमीटर लंबी सीमा की रक्षा करती है।