उत्तराखंड में G20 सम्मेलन का आगाज आज से, गंगा आरती देखकर अभिभूत हुए विदेशी मेहमान
G20 Summit Uttarakhand का आगाज आज से हो रहा है, जिसके लिए देश-विदेश से मेहमान बुधवार को ऋषिकेश पहुंच गए हैं। यह G20 सम्मेलन ऋषिकेश के नरेंद्र नगर में आयोजित हो रहा है। इस सम्मेलन में आए डेलीगेट्स ने भारतीय संस्कृति और पंरपराओं से परिचित होते हुए परमार्थ निकेतन में गंगा आरती की आलौकिक छटा को देखकर विदेशी मेहमान हर्षित हो गए और उन्होंने मां गंगा के मनोहारी दृश्य को अपने मोबाइल में कैद कर लिया।
गंगा आराधना की शुरुआत शिव स्तुति करपूर गौरमं करुणावतारम....से हुई और इसका समापन अस्तो मां ज्योर्तिगमय से हुआ। गंगा आरती के दौरान G20 के ध्येय वाक्य 'एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य की झलक' सार्थक होती दिखाई दी।
गंगा आरती में शामिल डेलीगेट्स को रुद्राक्ष का पौधा भेंट करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और मेहमानों को उत्तराखंड के विभिन्न पौराणिक मंदिर व देवी-देवताओं की आकृतियां भेंट स्वरूप प्रदान की गईं। G20 सम्मेलन में शामिल होने आए विदेशी प्रतिनिधियों का छोलिया नृत्य द्वारा अभिनंदन किया गया। उत्तराखंड के परंपरागत छोलिया नृत्य से अभिभूत होकर विदेशी मेहमान खुद को न रोक पाए और स्वयं भी झूमने लगे।