गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Foreign Minister S. Jaishankar said, Prime Minister Narendra Modi has been very immutable on the issue of China
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 नवंबर 2022 (00:37 IST)

चीन के मुद्दे पर 'अडिग' रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी : एस. जयशंकर

चीन के मुद्दे पर 'अडिग' रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी : एस. जयशंकर - Foreign Minister S. Jaishankar said, Prime Minister Narendra Modi has been very immutable on the issue of China
नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के मुद्दे पर बहुत अडिग रहे हैं और उन्हें चीन-भारत सीमा पर हमारे सशस्त्र बलों की मजबूत तैनाती के आधार पर आंका जाना चाहिए। जयशंकर ने हाल ही में इंडोनेशिया के बाली में जी-20 शिखर बैठक के दौरान प्रधानमंत्री के चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से हाथ मिलाने को लेकर विपक्ष की आलोचना को खारिज कर दिया।

जयशंकर ने कहा कि चीन के साथ लेनदेन में वास्तविकता यह है कि यह देश दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और भारत का निकटतम पड़ोसी है, लेकिन इसके साथ ही इस देश के साथ हमारा एक मुश्किल इतिहास, संघर्ष और एक बहुत बड़ा सीमा विवाद भी जुड़ा रहा है।

विदेश मंत्री ने ‘टाइम्स नाउ शिखर सम्मेलन’ में कहा कि चीन से निपटने का सही तरीका यह है कि जब डटे रहना हो तो डटे रहना चाहिए। उन्होंने कहा, यदि आपको सैनिकों को सीमा तक ले जाना है, तो वे जो करने की कोशिश कर रहे हैं, उससे निपटने के लिए हमें वह करना चाहिए। जिन मुद्दों पर जहां वे हमारे हितों का समर्थन या उसे कमजोर नहीं करते हैं, इसके बारे में जहां आवश्यक हो, स्पष्ट रहे, सार्वजनिक हों।

जयशंकर ने कहा, मैं इसके बारे में हर समय सार्वजनिक रूप से नहीं कहता, लेकिन जहां कूटनीति की आवश्यकता होती है, वहां सार्वजनिक होना अक्सर उपयोगी होता है।

हाल ही में इंडोनेशिया के बाली में जी-20 शिखर बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से हाथ मिलाने को लेकर कुछ वर्गों खासतौर पर विपक्ष की आलोचना पर परोक्ष प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि वह समझते हैं कि ऐसे लोग हैं जो कोई रुख अख्तियार करते हैं, खासतौर पर अगर वे जिम्मेदारी से मुक्त होते हैं, तब ऐसा करते हैं, ऐसे में वे बिना विचारे कुछ कह सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह स्वतंत्र देश है और लोगों को बात कहने का अधिकार है।

विदेश मंत्री ने कहा कि वे समझते हैं कि जिम्मेदार एवं विचारवान लोग यह देखेंगे कि ऐसे रास्ते हैं जिसके तहत भारत के नेता व्यवहार करते हैं। उन्होंने कहा कि वह समझते हैं कि प्रधानमंत्री ने चीन पर सार्वजनिक रूप से रुख रखा, उनका रुख चीन को लेकर दृढ़ था और प्रधानमंत्री न केवल शब्दों के माध्यम से काफी स्पष्ट थे बल्कि अपने कदमों में भी काफी स्पष्ट थे।

जयशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मामले में वह समझते हैं कि उन्हें इस तथ्य को आंका जाना चाहिए कि भारतीय सेना आज चीन से लगी सीमा पर पूरी क्षमता के साथ डटी है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
न्यायालय ने न्यायाधीश को आतंकी कहे जाने पर नाराजगी जताई, कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश