• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Finance Minister Nirmala Sitharaman's sarcasm on Congress
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2024 (17:23 IST)

निर्मला सीतारमण का कांग्रेस पर कटाक्ष, मेरी हिंदी भी एंटरटेनिंग है, थोड़ा सुन लीजिए

अर्थव्यवस्था पर श्वेत पत्र प्रस्तुत करते हुए वित्तमंत्री ने कहा- फिर भी मैं छोड़ूंगी नहीं, मैं अपनी बात करूंगी

निर्मला सीतारमण का कांग्रेस पर कटाक्ष, मेरी हिंदी भी एंटरटेनिंग है, थोड़ा सुन लीजिए - Finance Minister Nirmala Sitharaman's sarcasm on Congress
  • कांग्रेस के सदस्य कई प्रश्न उठाते हैं तो हम तसल्ली से सुनते हैं
  • जब सरकार जवाब देती है तो विपक्षी सदस्य शोर-शराबा करते हैं
  • अगर कांग्रेस की सरकार बनी रहती तो देश का क्या हाल होता
Finance Minister Nirmala Sitharaman's sarcasm on Congress : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को लोकसभा में अर्थव्यवस्था पर श्वेत पत्र को चर्चा के लिए प्रस्तुत करते समय कांग्रेस को आड़े हाथ लिया और हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों पर कटाक्ष करते हुए कहा, मेरी हिंदी भी एंटरटेनिंग है, थोड़ा सुन लीजिए। कांग्रेस के सदस्य कई प्रश्न उठाते हैं तो हम तसल्ली से सुनते हैं।
 
सीतारमण ने जब श्वेत पत्र का ब्योरा प्रस्तुत करते हुए पूर्ववर्ती संप्रग सरकार की नीतियों की आलोचना की तो बीच-बीच में कांग्रेस के सदस्य हंगामा कर रहे थे। वित्तमंत्री ने कहा, अगर उनमें (कांग्रेस सदस्यों में) साहस है और यदि इन्होंने अच्छा काम किया है तो सुनना चाहिए और जवाब देना चाहिए। सुनने की क्षमता नहीं है। फिर भी मैं छोड़ूंगी नहीं, मैं अपनी बात करूंगी।
 
उन्होंने कहा, वैश्विक आर्थिक संकट को तो नहीं संभाल सके, आज ज्ञान दे रहे हैं कि किस तरह संभालना है। उस समय क्या करना चाहिए था, कुछ नहीं किया। घोटाले के ऊपर घोटाले आते रहे। देश को ऐसी गंभीर अवस्था में छोड़कर चले गए भगवान जाने, अगर इनकी (कांग्रेस की) सरकार बनी रहती तो देश का क्या हाल होता।
इस दौरान सदन में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी उपस्थित थीं। सदन में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी समेत अन्य सदस्यों की टोका-टोकी के बीच सीतारमण ने कहा, मैं हिंदी और अंग्रेजी दोनों में बोल रही हूं। मेरी हिंदी भी एंटरटेनिंग है। थोड़ा सुनिए। पूर्व अध्यक्ष बैठी हैं, उन्हें इम्प्रेस करना है कि मैडम हम बचाव कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सदस्य कई प्रश्न उठाते हैं तो हम तसल्ली से सुनते हैं, लेकिन जब सरकार जवाब देती है तो विपक्षी सदस्य या तो वाकआउट करते हैं या शोर-शराबा करते हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
PM मोदी और आडवाणी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, पत्रकार निखिल वागले के खिलाफ FIR दर्ज