गुरुवार, 19 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Farmer leader Naresh Tikait received a threat on the phone
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 मार्च 2023 (00:20 IST)

नरेश टिकैत को मिली फोन पर धमकी, सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग

Naresh Tikait
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) अध्यक्ष नरेश टिकैत के परिवार को मोबाइल फोन पर धमकी दिए जाने का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। टिकैत ने कहा कि इस सिलसिले में जिले के भोपा थाने में मामला दर्ज कराया गया है। भाकियू अध्यक्ष के बेटे गौरव टिकैत ने बताया कि कई बार कॉल की गई है। किसान आन्दोलन के समय भी भाकियू पदाधिकारियों को धमकीभरे फोन कॉल आते थे।

धमकी भरा फोन आने के बाद भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर भाकियू अध्यक्ष व परिवार की सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने कहा कि नरेश टिकैत वर्षों से किसानों व मजदूरों के हकों की लड़ाई लड़ रहे हैं। आन्दोलन के समय पर भी भाकियू पदाधिकारियों को धमकी भरे फोन कॉल आते थे।

उन्होंने कहा कि 8 मार्च को गौरव टिकैत के मोबाइल फोन पर एक कॉल आई, जिसमें कहा गया आपने दिल्ली में आन्दोलन किया था। आपने यह ठीक नहीं किया। आप लोग किसानों की बात करना बंद करो और पीछे हट जाओ वरना पीछे नहीं हटे तो आपके पूरे टिकैत परिवार को बम से उड़ा दिया जाएगा।

टिकैत ने कहा कि इस सिलसिले में जिले के भोपा थाने में मामला दर्ज कराया गया है। भाकियू अध्यक्ष के बेटे गौरव टिकैत ने बताया कि कई बार कॉल की गई है। पहले परिवार ने इसे किसी की शरारत समझा, लेकिन बार-बार कॉल आने की वजह से पुलिस को सूचित किया।

राकेश टिकैत ने मांग की कि राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय प्रवक्ता समेत पूरा परिवार किसानों व सामाजिकता की लड़ाई लड़ता रहता है और पूरे देश में यात्रा भी करता है। अन्य राज्यों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। उक्त मामलों की गृह मंत्रालय गंभीरता से जांच कराए और राष्ट्रीय व पूरे परिवार की उचित सुरक्षा का प्रबंध कराएं।
Edited By : Chetan Gour (एजेंसी)
ये भी पढ़ें
क्या SCO समिट में भाग लेने भारत आएंगे बिलावल भुट्टो...