• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Fake call center busted in Noida, 73 people including 33 women from Manipur and Nagaland arrested
Written By
Last Modified: नोएडा , शनिवार, 29 जून 2024 (22:31 IST)

Noida में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, मणिपुर और नागालैंड के 33 महिलाएं समेत 73 लोग गिरफ्तार

अमेरिकी लोगों से की थी ठगी

Noida में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, मणिपुर और नागालैंड के 33 महिलाएं समेत 73 लोग गिरफ्तार - Fake call center busted in Noida, 73 people including 33 women from Manipur and Nagaland arrested
Noida News :  नोएडा में पुलिस ने अमेरिका में रहने वाले लोगों के साथ ठगी करने वाले एक कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया तथा इस सिलसिले में 70 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस उपायुक्त हृदयेश कठेरिया ने बताया कि सेक्टर 142 थानाक्षेत्र में यह कॉल सेंटर सेक्टर 90 स्थित भूटानी एंथम परिसर में चल रहा था जहां से पुलिस ने 73 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके अनुसार उनमें 40 पुरुष एवं 33 महिलाएं हैं। उन्होंने बताया कि इस गैंग का सरगना फरार है।
कठेरिया के अनुसार मौके से 14 मोबाइल फोन, 73 कंप्यूटर, तीन राउटर, 48 हजार रुपए नगद, 58 ‘प्रिंट आउट’ आदि मिले हैं। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि ये लोग अमेरिकी लोगों के कंप्यूटर और लैपटॉप में ‘वायरस’ डालकर तथा उन्हें विभिन्न प्रकार से डरा-धमकाकर अपने झांसे में लेते थे और उनसे ठगी करते थे। भाषा
ये भी पढ़ें
सूखी गंगा में नाव की तरह बह गई कारें, मूसलधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त