गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. राज्यसभा की 17 राज्यों की 55 सीटों के लिए चुनाव 26 मार्च को, आयोग ने जारी की अधिसूचना
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020 (11:25 IST)

राज्यसभा की 17 राज्यों की 55 सीटों के लिए चुनाव 26 मार्च को, आयोग ने जारी की अधिसूचना

Rajya Sabha | राज्यसभा की 17 राज्यों की 55 सीटों के लिए चुनाव 26 मार्च को, आयोग ने जारी की अधिसूचना
नई दिल्ली। 17 राज्यों की 55 राज्यसभा सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव 26 मार्च को होगा। चुनाव आयोग की तरफ से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन 17 राज्यों से चुने गए राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल अप्रैल में समाप्त हो रहा है। इनमें उपसभापति हरिवंश, मोतीलाल वोरा, रामदास आठवले, दिग्विजय सिंह, डॉ. संजय सिंह, कुमारी शैलजा, विजय गोयल, प्रेमचंद गुप्ता व तिरुचि शिवा आदि प्रमुख हैं।
 
आयोग के अनुसार चुनाव की अधिसूचना 6 मार्च को जारी होगी तथा 13 मार्च को नामांकन, 16 को नामंकन-पत्रों की जांच और 18 मार्च को नाम वापस लेने की अंतिम तारीख होगी। महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल से चुने गए सदस्य 2 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो जाएंगे जबकि आंध्रप्रदेश, तेलंगना, बिहार, झारखंड, राजस्थान, गुजरात, मणिपुर, असम, छत्तीसगढ़, हरियाणा, मध्यप्रदेश और हिमाचल के संदस्यों का कार्यकाल 9 अप्रैल और मेघालय के सदस्यों का कार्यकाल 12 अप्रैल को समाप्त होगा।
 
महाराष्ट्र की 7, ओडिशा की 4, तमिलनाडु की 6, पश्चिम बंगाल की 5, आंध्रप्रदेश की 4, तेलंगाना की 2, असम की 3, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 2, गुजरात की 4, हरियाणा की 2, हिमाचल की 1, झारखंड की 2, मध्यप्रदेश की 3, मणिपुर की 1, राजस्थान की 3 और मेघालय की 1 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होगा।
ये भी पढ़ें
मध्य प्रदेश राज्यपाल के नाम से भाजपा विधायकों से लाखों की ठगी की कोशिश