• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ED seizes assets worth Rs 52 crore in liquor policy scam case
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 7 जुलाई 2023 (22:29 IST)

Delhi Liquor Scam : ED ने जब्त की 52 करोड़ की संपत्ति, मनीष सिसोदिया की 2 प्रॉपर्टी भी शामिल

Manish Sisodia
Delhi Excise Policy Scam : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को कहा कि उसने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया, उनकी पत्नी एवं कुछ अन्य आरोपियों की 52 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति कुर्क की है। ईडी और सीबीआई ने आरोप लगाया गया कि 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में कुछ शराब डीलरों का पक्ष लिया गया।
 
धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत (7.29 करोड़ रुपए मूल्य की) अन्य अचल संपत्तियों को कुर्क करने के लिए एक अस्थाई आदेश जारी किया गया है, जिसमें मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया की दो संपत्तियां, एक अन्य आरोपी राजेश जोशी (चैरियट प्रोडक्शंस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक) की जमीन/फ्लैट और गौतम मल्होत्रा की जमीन/फ्लैट शामिल हैं।
 
एजेंसी ने एक बयान में कहा कि कुर्क की गई संपत्ति में मनीष सिसोदिया की बैंक में जमा 11.49 लाख रुपए की राशि सहित, ब्रिंडको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड (16.45 करोड़ रुपए की राशि) और अन्य सहित 44.29 करोड़ रुपए की चल संपत्ति भी शामिल है।
 
ईडी ने कहा कि कुर्क की गई संपत्ति का कुल मूल्य 52.24 करोड़ रुपए है। दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री सिसोदिया को इस मामले में ईडी ने मार्च में गिरफ्तार किया था और वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।
 
ईडी और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आरोप लगाया गया है कि 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में कुछ शराब डीलरों का पक्ष लिया गया, जिन्होंने कथित तौर पर इसके लिए रिश्वत दी थी। दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने इस आरोप का खंडन किया है।
 
बाद में नीति रद्द कर दी गई और दिल्ली के उपराज्यपाल ने सीबीआई जांच की सिफारिश की, जिसके बाद ईडी ने पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
India-UK NSA Meet : भारत दौरे पर आए ब्रिटेन के NSA टिम बैरो, एनएसए अजीत डोभाल ने उठाया यह मुद्दा...