मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Diesel crossed 100 in Madhya Pradesh
Written By
Last Updated : रविवार, 4 जुलाई 2021 (11:59 IST)

बड़ी खबर, मध्यप्रदेश में डीजल 100 रुपए पार, 14 राज्यों में पेट्रोल का शतक

बड़ी खबर, मध्यप्रदेश में डीजल 100 रुपए पार, 14 राज्यों में पेट्रोल का शतक - Diesel crossed 100 in Madhya Pradesh
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में रविवार को डीजल 100 रुपए प्रति लीटर के पार निकल गया है। पेट्रोल की कीमतों में एक और वृद्धि के साथ 14 राज्यों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के पार हो गया।

रविवार को मध्य प्रदेश के रीवा, शहडोल और बालाघाट में यह 100 रुपए प्रति लीटर के पार निकल गया।
मध्यप्रदेश सरकार पेट्रोल पर 39 फीसदी और डीजल पर 28 फीसदी वैट और टैक्स वसूल रही है। पेट्रोल की आज की 104 रुपए कीमत में 42 रुपए का पेट्रोल और 62 रुपए का केंद्र और राज्य का टैक्स और वैट शामिल है। अगर केंद्र सरकार एक्साइड ड्यूटी और राज्य सरकार वैट हटा दें डीजल और पेट्रोल 25 से 30 रुपए तक सस्ता हो जाएगा।

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल के दाम 35 पैसे प्रति लीटर और डीजल के 18 पैसे प्रति लीटर और बढ़ाए गए हैं। पिछले करीब दो माह में पेट्रोल कीमतों में यह 34वीं और डीजल कीमतों में 33वीं बढ़ोतरी है। इससे देश में पेट्रोल और डीजल के दाम ऐतिहासिक उच्चस्तर पर पहुंच गए हैं।

राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, तमिलनाडु, केरल, बिहार, पंजाब और लद्दाख में पेट्रोल का खुदरा दाम 100 रुपए प्रति लीटर के पार हो गया है। सिक्किम इस सूची में रविवार को शामिल हो गया। राज्य की राजधानी गंगटोक में अब पेट्रोल 100.15 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं डीजल 91.55 रुपए प्रति लीटर है।

मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे जैसे महानगरों में पेट्रोल पहले ही 100 रुपए प्रति लीटर के पार हो चुका है। वहीं दिल्ली और कोलकाता में यह 99 रुपए प्रति लीटर से अधिक बिक रहा है।

सबसे अधिक इस्तेमाल वाला ईंधन डीजल राजस्थान के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के अलावा ओडिशा के कुछ स्थानों पर 100 रुपए प्रति लीटर के पार हो चुका है।
ये भी पढ़ें
Delta Variant: सर्दी-जुकाम भी खतरे की घंटी, डेल्‍टा वेर‍िएंट ने बढ़ाया खतरा