• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi University Students Union Elections voting
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 सितम्बर 2018 (11:03 IST)

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनावों के लिए 52 केंद्रों पर मतदान जारी

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनावों के लिए 52 केंद्रों पर मतदान जारी - Delhi University Students Union Elections voting
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनावों के लिए राष्ट्रीय राजधानी के कॉलेजों में 52 केंद्रों पर मतदान चल रहा है। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि डूसू चुनावों में 1.35 लाख छात्र 23 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर सकेंगे।


अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ संकाय सदस्यों को केंद्रों पर पर्यवेक्षकों के तौर पर तैनात किया गया है और करीब 700 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें लगाई गई हैं। कॉलेजों में मतदान आज सुबह साढ़े आठ बजे शुरू हुआ और यह दोपहर एक बजे तक चलेगा। शाम की पाली वाले कॉलेजों में दोपहर तीन बजे से लेकर शाम साढ़े सात बजे तक मतदान होगा।

डूसू चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के प्रत्याशी मैदान में हैं, वहीं आम आदमी पार्टी (आप) की छात्र इकाई छात्र युवा संघर्ष समिति ने वामपंथी छात्र संगठन अखिल भारतीय छात्र संघ (आइसा) के साथ गठबंधन किया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
रुपए का हाल बेहाल, 22 पैसे गिरकर 72.91 के नए निम्नतम स्तर पर