EPF पर 2020-21 के लिए ब्याज दर का एलान, जानिए कितना मिलेगा आपके जमा पर ब्याज
नई दिल्ली। सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) पर ब्याज दर की घोषणा कर दी है। ईपीएफओ के मुताबिक 2020-21 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि पर 8.1 फीसदी ब्याज मिलेगा। हालांकि यह पिछले वित्त वर्ष की तुलना में कम होगा।
ईपीएफओ ने पिछले वर्ष 8.5 फीसदी ब्याज दिया था, जबकि इस वर्ष घटाकर इसे 8.1 फीसदी कर दिया है। सरकार के इस कदम से करीब 6 करोड़ पीएफ धारकों को झटका लगा है। बीते 10 साल में यह सबसे ज्यादा ब्याज है। 20 18-19 में ईपीएफओ ने 8.65 फीसदी ब्याज दिया था। वहीं, 2015-16 में यह ब्याज दर 8.8 फीसदी थी।
इस बीच, यह भी खबर आ रही है कि ईपीएफओ जून अंत तक ब्याज का पैसा ट्रांसफर कर सकता है। पिछले बार ब्याज दिसंबर तक ट्रांसफर किया था।