मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. DA hike from 1st july finance ministry issues order
Written By
Last Modified: बुधवार, 21 जुलाई 2021 (12:06 IST)

केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, DA, DR बढ़ाने संबंधी आदेश जारी

केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, DA, DR बढ़ाने संबंधी आदेश जारी - DA hike from 1st july finance ministry issues order
मुख्‍य बिन्दु-
  • वित्त मंत्रालय ने डीए 28 प्रतिशत करने संबंधी आदेश जारी किया
  • डीए की नई दर 17 प्रतिशत से बढ़कर 28 प्रतिशत हुई
  • 48 लाख केन्द्रीय कर्मचारियों को होगा होगा
  • 65 लाख पेंशनभोगियों को भी होगा फायदा
नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए एक जुलाई से महंगाई भत्ते (DA) को बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने संबंधी आदेश जारी कर दिया है। 
 
कैबिनेट ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते तथा महंगाई राहत (DR) दर एक जुलाई से 11 अंक की वृद्धि का फैसला किया था। इससे डीए की नई दर 17 प्रतिशत से बढ़कर 28 प्रतिशत हो जाएगी। सरकार के इस फैसले से 48 लाख कर्मचारियों तथा 65 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। 
 
वित्त मंत्रालय के मुताबिक कर्मचारियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते की दर एक जुलाई से मूल वेतन के 17 प्रतिशत से बढ़कर 28 प्रतिशत हो जाएगी। इस बढ़ोतरी में एक जनवरी, 2020, एक जुलाई, 2020 तथा एक जनवरी, 2021 से मिलने वाली अतिरिक्त किस्तें भी समाहित हो जाएंगी।
ये भी पढ़ें
ईद पर कोरोना का साया, दिल्ली में अधिकतर लोगों ने घर में ही पढ़ी नमाज