Jammu Kashmir Assembly Elections : प्रदेश में विधानसभा चुनावों के प्रथम चरण के लिए मैदान में उतरे 219 उम्मीदवारों में से जहां 15 करोड़पति थे वहीं दूसरे चरण के लिए ताल ठोंकने वालों में भी कई करोड़पति हैं चाहे कइयों की शैक्षणिक योग्यता बहुत ही कम है।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए 25 सितंबर को दूसरे चरण में होने वाले चुनाव में सभी प्रमुख उम्मीदवारों में भाजपा के कुलदीप राज दुबे सबसे अमीर हैं। जबकि नौशहरा और थन्नामंडी विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे नेशनल कॉन्फ्रेंस के सुरिंदर कुमार चौधरी और पीडीपी के कमर हुसैन भी करोड़पति हैं, लेकिन रियासी से भाजपा उम्मीदवार कुलदीप राज दुबे चल और अचल संपत्ति के मामले में दूसरों से काफी आगे हैं।
चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष नामांकन पत्रों के साथ इन उम्मीदवारों द्वारा दायर हलफनामों के अनुसार, 67 वर्षीय कुलदीप राज दुबे के पास 12.80 करोड़ रुपए की संपत्ति है, जिसमें कम से कम 9 करोड़ रुपए की चल और 3.5 करोड़ रुपए से अधिक की अचल संपत्ति शामिल है।
पेशे से व्यवसायी और मंगू शाह के नाम से लोकप्रिय कुलदीप राज दुबे सिर्फ मिडिल पास हैं। उन पर बैंक ऋण और क्रेडिट के रूप में 478.68 लाख रुपए की देनदारियां भी हैं। दुबे और उनके परिवार की चल संपत्तियों में जेएंडके कथा प्रोडक्ट्स में 5.25 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश, जूपिटर फिलिंग स्टेशन, पट्टा प्लौरा जम्मू, इनोवा क्रिस्टा कार, मारुति इग्निस, 80 लाख रुपए से अधिक मूल्य के सोने और आभूषण, 7.18 लाख रुपए नकद, बचत बैंक खातों में लगभग 22 लाख रुपए, एलआईसी पॉलिसियां आदि शामिल हैं, जिनका कुल मूल्य 9 करोड़ रुपए से अधिक है।
उनकी अचल संपत्तियों में कटरा में होटल कश्मीर रेजीडेंसी, सिडको कॉम्प्लेक्स बड़ी ब्राह्मणा में जमीन, राख राजपुरा में औद्योगिक शेड, मोहिंदर नगर अरनास में दो मंजिला आवासीय घर आदि शामिल हैं। इसी तरह से पूर्व एमएलसी सुरिंदर कुमार चौधरी, जो नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार के रूप में नौशहरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं, के पास दो करोड़ रुपए से अधिक चल और अचल संपत्ति है, जबकि उनकी पेंशन और घर का किराया ही उनकी आय के ज्ञात स्रोत हैं क्रमश: 70,30,970 रुपए और 28,65,000 रुपए।
उनकी अचल संपत्तियों में नौशहरा के नोनियाल गांव में 15 लाख रुपए की कृषि भूमि, कुद में 9 लाख रुपए की गैर-कृषि भूमि और नौशहरा में 95 लाख रुपए का आवासीय घर शामिल है। उनके पास हाउसिंग लोन की बकाया राशि के रूप में 56,412 रुपए की देनदारियां भी हैं, जो उन्होंने तत्कालीन जम्मू-कश्मीर विधान परिषद से ली थीं। सुरिंदर चौधरी की शैक्षणिक योग्यता जेएंडके बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन से 12वीं पास है।
इसी तरह से थन्नामंडी विधानसभा क्षेत्र से पीडीपी उम्मीदवार और राजौरी के पूर्व विधायक कमर हुसैन के पास 2.79 करोड़ रुपए से अधिक की चल और अचल संपत्ति है। 6 लाख रुपए के आभूषण, 3.48 लाख रुपए नकद और 5.27 लाख रुपए की सावधि जमा के अलावा उनके पास 2.65 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है।
जम्मू विश्वविद्यालय से विधि स्नातक और पेशे से वकील कमर हुसैन की आय का ज्ञात स्रोत उनकी कानूनी प्रैक्टिस और उनकी पत्नी का वेतन है, जो एक सरकारी शिक्षिका हैं। इन तीनों उम्मीदवारों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है और इनमें से किसी के खिलाफ कोई पुलिस मामला लंबित नहीं है।