• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Congress said that only the JPC probe can reveal the entire truth of the Adani case
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 मई 2023 (16:08 IST)

सिर्फ जेपीसी जांच से ही अडाणी मामले की पूरी सच्चाई सामने आ सकती है : कांग्रेस

सिर्फ जेपीसी जांच से ही अडाणी मामले की पूरी सच्चाई सामने आ सकती है : कांग्रेस - Congress said that only the JPC probe can reveal the entire truth of the Adani case
नई दिल्ली। कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की जांच से ही अडाणी समूह से जुड़े घोटाले की पूरी सच्चाई सामने आ सकती है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने उस खबर का हवाला दिया जिसमें यह आरोप लगाया गया है कि मामले पर लीपापोती का प्रयास किया जा रहा है।

कांग्रेस का आरोप रहा है कि भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) पॉलिसीधारकों के पैसे अडाणी समूह में निवेश किए गए हैं और हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से लोगों का बहुत नुकसान हो चुका है। अडाणी समूह ने हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों को खारिज किया था।

रमेश ने ट्वीट कर कहा कि इस मामले में जेपीसी जांच की जरूरत है और इसके जरिए ही ‘मोदानी घोटाले’ की पूरी सच्चाई सामने आ सकती है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
धनशोधन मामला : सत्‍येंद्र जैन की जमानत अर्जी पर SC ने ED से मांगा जवाब