• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Cold wave starts in the states of North India
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 जनवरी 2020 (09:04 IST)

Weather Prediction : हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, उत्तर भारत में जारी रहेगी शीतलहर

Weather Prediction : हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, उत्तर भारत में जारी रहेगी शीतलहर - Cold wave starts in the states of North India
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में हुई बर्फबारी से उत्तर भारत के राज्यों में शीतलहर शुरू हो गई। आने वाले दिनों में इसमें राहत मिलने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार के बाद से हालात और खराब हो सकते हैं।
13 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां बर्फबारी की आशंका है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के राड़ीघाटी क्षेत्र में बर्फ में फंसे आईटीआई के 7 छात्रों में से 1 छात्र की ठंड के कारण मौत हो गई।
 
मौसम विभाग के मुताबिक जम्‍मू-कश्‍मीर से सर्द हवाएं उत्तर भारत के राज्यों में लगातार पहुंचेंगी। इसके चलते ठंड और बढ़ जाएगी। कोहरे का भी असर बना रहेगा। ऊंचे इलाकों में बर्फबारी तो निचले इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 17 जनवरी तक ऐसे ही बने रह सकते हैं। मौसम पूर्वा‍नुमान लगाने वाली वेबसाइट स्काईमेट के मुताबिक 13 जनवरी को दिल्‍ली एवं एनसीआर में बारिश हो सकती है।
बारिश होने से यहां प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना : स्काईमेट के पूर्वानुमान के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख के सभी इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। स्काईमेट के मुताबिक 13 जनवरी को भी कुछ हिस्सों में भारी हिमपात की संभावना है। माना जा रहा है कि आगामी स्पैल इस सीजन का सबसे अधिक सक्रिय हो सकता है।
 
स्काईमेट के अनुसार सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के आगे निकलने के बाद एक और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 16 जनवरी से उत्तर भारत के भागों को प्रभावित करना शुरू करेगा। यह सिस्टम भी काफी सक्रिय होगा जिससे पहाड़ों पर कई इलाकों में भारी हिमपात और बारिश दे सकता है।