• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Cold day situation will be made in Punjab, Haryana and Delhi
Written By
Last Updated : सोमवार, 3 जनवरी 2022 (10:15 IST)

Weather Update: पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में कोल्ड अटैक, जानिए कैसा रहेगा अन्य राज्यों में मौसम का हाल

Weather Update: पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में कोल्ड अटैक, जानिए कैसा रहेगा अन्य राज्यों में मौसम का हाल - Cold day situation will be made in Punjab, Haryana and Delhi
नई दिल्ली। एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के आने और अन्य मैदानी इलाकों में एक प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण के गठन के साथ 5 जनवरी से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों में एक बार फिर बारिश की गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। इन क्षेत्रों में 6 जनवरी को बारिश की गतिविधियां अपने चरम पर होंगी। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है।

 
स्काईमेट के अनुसार  हवा की दिशा में बदलाव और न्यूनतम बादल छाए रहने से कड़ाके की ठंड से राहत मिलेगी। दिन के तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट आ सकती है। पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति संभव है। ये गतिविधियां 7 जनवरी तक जारी रहेंगी और इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा।

पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने और बारिश की स्थिति के बाद उत्तर और उत्तर-पश्चिम से बर्फीली ठंडी हवाएं दूसरी जगह चलने लगेंगी जिससे तापमान में भारी गिरावट आएगी। 8 या 9 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति संभव है। 8 और 9 जनवरी को उत्तरी मैदानी इलाकों में भी घना कोहरा पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें
इंदौर में कोरोनावायरस विस्फोट, 110 नए मरीज, 5 दिन में 5 गुना हो गई मरीजों की संख्या