प्रयागराज पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, त्रिवेणी संगम पर की पूजा-अर्चना
प्रयागराज। प्रधानमंत्री द्वारा गंगा एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधे प्रयागराज पहुंचे। योगी विशेष विमान में सवार होकर प्रयागराज आए और उसके बाद सड़क मार्ग के जरिए परेड ग्राउंड स्थल का निरीक्षण किया। आगामी 21 दिसंबर को प्रधानमंत्री इसी परेड ग्राउंड मे आएंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का मुआयना करने के बाद त्रिवेणी संगम पर पहुंचे, पूजा और जल का आचमन भी किया। मुख्यमंत्री ने संगम तट पर आए रेहान नाम के बच्चे से भी बातचीत की। रेहान का सीधे मुख्यमंत्री से संवाद देखकर उसके माता-पिता गदगद हो गए।
मुख्यमंत्री योगी ने संगम पर पूजा-अर्चना के बाद माघ मेले की तैयारियों की समीक्षा का जायजा लिया, तत्पश्चात वे सीधे बड़े हनुमान मंदिर का रुख कर गए। यहां उन्होंने हनुमान की पूजा की। मुख्यमंत्री ने इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर पर जाकर प्रधानमंत्री के 21 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा और तैयारी की जानकारी ली।