चिदंबरम की राहुल से भावुक अपील, इस्तीफा दिया तो आत्महत्या कर लेंगे दक्षिण के पार्टी कार्यकर्ता
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश के बाद देश की इस सबसे पुरानी पार्टी में भूचाल आ गया है। कांग्रेस कार्यसमिति ने एक सुर में इस्तीफे की पेशकश ठुकरा दी है लेकिन राहुल गांधी अभी भी अड़े हुए हैं। इस बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता चिदंबरम ने भी राहुल से इस्तीफा नहीं देने की भावुक अपील की है।
चिदंबरम ने कहा कि अगर राहुल इस्तीफा देंगे तो दक्षिण में पार्टी के कार्यकर्ता आत्महत्या कर लेंगे। इसके बाद केरल से राहुल के समर्थन में नेताओं के बयान भी आने शुरू हो गए।
केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने कहा कि अतीत में भी कांग्रेस पार्टी की इसी तरह की हार हुई और पार्टी फिर से उससे निकलकर सामने आई। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है, इस्तीफा इसका हल नहीं है। पार्टी को अब मजबूत बनाने की जरूरत है और दोबारा लोगों के भरोसे को पाने की आवश्यकता है और इसके लिए उन्हें पार्टी का नेतृत्व करना चाहिए।