• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Biparjoy Cyclone: Flood-like situation in the desert, many villages submerged in Barmer
Written By
Last Updated : शनिवार, 17 जून 2023 (19:27 IST)

Biparjoy Cyclone: रेगिस्तान में बाढ़ जैसे हालात, बाड़मेर में कई गांव जलमग्न, 10 हजार लोगों को निकाला

Cyclone Biporjoy Effect
Biparjoy Cyclone:  गुजरात के बाद अब बिपरजॉय तूफान ने राजस्‍थान में भी तबाही मचा दी है। हमेशा सूखा रहने वाले रेगिस्‍तान में बाढ़ जैसी स्‍थिति हो गई है तो वहीं, बाड़मेर में कई गांव और इलाके जलमग्न नजर आ रहे हैं।

6 इंच बारिश दर्ज : बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश बाड़मेर के सेड़वा में हुई। यहां तकरीबन 6 इंच बारिश दर्ज की गई है। जबकि धनाऊ, सेड़वा व चौहटन में बाढ़ सरीखे हालात हो गए हैं। इन इलाकों से करीब 10 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भिजवाया गया है।

हवा की रफ्तार 60 किमी प्रति घंटा : बता दें कि शनिवार सुबह से ही बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी, सेड़वा, बाखासर, नोखड़ा, चौहटन सहित नागौर में बारिश हो रही है। हवा 50 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही है। ऐसे में वाहनों की रफ्तार थम सी गई है। पश्चिम राजस्थान के सीमांत बाड़मेर जिले में बिपरजॉय का तूफानी असर देखने को मिल रहा है।

दरअसल धनाऊ कस्बे के जैन मोहल्ला, रावणा राजपूत मोहल्ला, मेघवालों का मोहल्ला, सुथारों का मोहल्ला, अस्पताल रो, आदर्श विद्या मंदिर रोड़ सहित आसपास के इलाके जलमग्न हो गए है। कई कच्चे घरों के ढहने की भी खबर है।

आर्मी ने संभाला मोर्चा : इन इलाकों के नागरिकों की सुरक्षा के लिए जिले में आर्मी, बीएसएफ, एसडीआरएफ की तैनाती की गई है। इसके साथ ही अभी तक करीब 10 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भिजवा दिया गया है।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
क्या है अखिलेश की PDA? इसके जरिए भाजपा को दे रहे हैं चुनौती