One Nation One Election : 'एक देश-एक चुनाव' के लिए समिति का गठन, रामनाथ कोविंद और अमित शाह, गुलाम नबी आजाद सहित 8 सदस्य हैं शामिल
नई दिल्ली। committee for One Nation One Election : 'एक देश, एक चुनाव' के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने अधिसूचना जारी करते सरकार ने 8 सदस्यीय समिति का गठन किया है। इस समिति का अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बनाया गया है। समिति में गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी सदस्य होंगे।
5 अन्य लोग सदस्य : केंद्रीय कानून मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में 5 अन्य लोगों को भी इस समिति का सदस्य बनाया गया है।
इसमें पूर्व कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद, भूतपूर्व अध्यक्ष 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष रहे एनके सिंह, पूर्व लोकसभा महासचिव सुभाष सी कश्यप, वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे और पूर्व मुख्य सतर्कता आयुक्त संजय कोठारी को भी जगह दी गई है।
क्या करेगी समिति : समिति संविधान, जनप्रतिनिधित्व अधिनियम और किसी भी अन्य कानून और नियमों की पड़ताल करेगी और उन विशिष्ट संशोधनों की सिफारिश करेगी, जिसकी एक साथ चुनाव कराने के उद्देश्य से आवश्यकता होगी।
समिति यह भी पड़ताल करेगी और सिफारिश करेगी कि क्या संविधान में संशोधन के लिए राज्यों द्वारा अनुमोदन की आवश्यकता होगी।
समिति एकसाथ चुनाव की स्थिति में खंडित जनादेश, अविश्वास प्रस्ताव स्वीकार करने या दलबदल या ऐसी किसी अन्य घटना जैसे परिदृश्यों का विश्लेषण करेगी और संभावित समाधान भी सुझाएगी।
समिति उन सभी व्यक्तियों, अभ्यावेदनों और संवाद को सुनेगी और उन पर विचार करेगी जो उसकी राय में उसके काम को सुविधाजनक बना सकते हैं और उसे अपनी सिफारिशों को अंतिम रूप देने में सक्षम बना सकते हैं। इनपुट भाषा Edited by: Sudhir Sharma