• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Jet Airways founder Naresh Goyal to ED custody till September 11
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 2 सितम्बर 2023 (17:50 IST)

jet airways के संस्थापक नरेश गोयल 11 सितंबर तक ED की हिरासत में, जानिए क्या है 538 करोड़ रुपए का केनरा बैंक घोटाला?

jet airways के संस्थापक नरेश गोयल 11 सितंबर तक ED  की हिरासत में, जानिए क्या है 538 करोड़ रुपए का केनरा बैंक घोटाला? - Jet Airways founder Naresh Goyal to ED custody till September 11
Jet Airways founder Naresh Goyal  : जेट एयरवेज (jet airways) के संस्थापक नरेश गोयल (Naresh Goyal)  11 सितंबर तक प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में रहेंगे। गोयल को लॉन्डरिंग मामले में शुक्रवार रात गिरफ्तार किया गया था। नरेश गोयल कई मामलों में घिरे हैं। उनके खिलाफ ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स समेत कई एजेंसियां जांच कर रही हैं।   
 
क्यों हुए गिरफ्तार : मीडिया खबरों के मुताबिक ईडी ने केनरा बैंक से जुड़े 538 करोड़ रुपए के धोखाधड़ी के मामले में जेट एयरवेज (Jet Airways) के संस्थापक नरेश गोयल (Naresh Goyal) को शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया था। कई घंटे तक पूछताछ के बाद शुक्रवार देर रात उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था।
 
सीबीआई ने मारे थे छापे : सीबीआई ने इस मामले में नरेश गोयल (Naresh Goyal) और जेट एयरवेज के कई ठिकानों पर छापेमारी भी की थी। हालांकि बॉम्बे हाई कोर्ट ने फरवरी 2023 में नरेश गोयल और उनकी पत्नी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों को खारिज कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि अगर इन दोनों के खिलाफ कोई नया मामला सामने आता है तो ईडी उसकी जांच सकती है।
यह है पूरा मामला : केनरा बैंक ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया गया था कि उसने जेट एयरवेज (Jet Airways) को 848.86 करोड़ रुपए का लोन दिया था। इसमें से 538.62 करोड़ रुपए बकाया हैं, जिसे कंपनी ने नहीं लौटाया है। इसके बाद सीबीआई ने नरेश गोयल (Naresh Goyal), उनकी पत्नी अनीता गोयल, जेट एयरवेज एयरलाइन के डायरेक्टर रहे गौरंग आनंद शेट्टी समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।   Edited by: Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
भारत को जी-20 के एजेंडा को सख्ती से आगे बढ़ाना चाहिए : राष्ट्रमंडल महासचिव