शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Ajit Pawar is maintaining distance from the government in Maharashtra
Written By
Last Updated : मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023 (22:53 IST)

क्या महाराष्ट्र में फिर आने वाला है सियासी भूचाल, डिप्टी CM अजित पवार सरकार से बना रहे दूरी

Ajit Pawar
क्या महाराष्ट्र में फिर सियासी उलट पलट होने वाला है? राज्य के मुख्यमंत्री और डिप्टी CM मंगलवार को दिल्ली के दौरे पर पहुंचे। यहां वे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे।  बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम अजित पवार नाराज हैं। वे राज्य कैबिनेट की बैठक में भी शामिल नहीं हुए।
 
चर्चाएं ये हैं कि इस दिल्ली दौरे के पीछे अजित पवार की नाराजगी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का बढ़ता दबाव है। लंबित मंत्रिमंडल विस्तार और गार्जियन मिनिस्टर पद की उलझन न सुलझने के कारण शिंदे-फडणवीस पर एनसीपी ओर से काफी दबाव है। इसी के चलते दोनों के दिल्ली दौरे की चर्चा हो रही है। हालांकि इस पर कोई बयान सामने नहीं आया है। 
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
जाति आधारित गणना के बीच असम सरकार कराएगी मुस्लिमों का सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण