क्या महाराष्ट्र में फिर आने वाला है सियासी भूचाल, डिप्टी CM अजित पवार सरकार से बना रहे दूरी
क्या महाराष्ट्र में फिर सियासी उलट पलट होने वाला है? राज्य के मुख्यमंत्री और डिप्टी CM मंगलवार को दिल्ली के दौरे पर पहुंचे। यहां वे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम अजित पवार नाराज हैं। वे राज्य कैबिनेट की बैठक में भी शामिल नहीं हुए।
चर्चाएं ये हैं कि इस दिल्ली दौरे के पीछे अजित पवार की नाराजगी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का बढ़ता दबाव है। लंबित मंत्रिमंडल विस्तार और गार्जियन मिनिस्टर पद की उलझन न सुलझने के कारण शिंदे-फडणवीस पर एनसीपी ओर से काफी दबाव है। इसी के चलते दोनों के दिल्ली दौरे की चर्चा हो रही है। हालांकि इस पर कोई बयान सामने नहीं आया है।
Edited by: Ravindra Gupta