• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. agni veer ishmat singh become criminal police arrested
Last Updated : शुक्रवार, 26 जुलाई 2024 (09:54 IST)

छुट्टी पर गया अग्निवीर बना लुटेरा, भाइयों के साथ मिलकर बना डाला गिरोह, ऐसे आया पकड़ में

agniveer
Agniveer : इन दिनों अग्‍निवीर योजना को लेकर खासी चर्चा है। इसी बीच अग्‍निवीर से संबंधित एक अजीब मामला सामने आया है। यह मामला पंजाब का है। दरअसल, छुट्टी पर गए एक अग्‍न‍िवीर पर कार लूटने का आरोप लगा है। आरोप ये भी है कि उसने यूपी से हथियार खरीदे और अपने सगे भाई-दोस्‍तों के साथ मिलकर मोहाली में लूट की कई वारदातों को अंजाम दे डाला।

बता दें कि उस पर आरोप है कि मोहाली में ही उसने गन प्‍वाइंट पर एक डिजायर कार लूटी। मोहाली पुलिस ने फाजिल्का से उक्‍त अग्‍निवीर को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने गिरफ्तार किया : पुलिस के मुताबिक इस शख्‍स का नाम इशमीत सिंह है, जो 2022 में अग्निवीर भर्ती हुआ था। इन दिनों यह पश्च‍िम बंगाल में तैनात था। दो महीने पहले यह छुट्टी पर आया, लेकिन घर नहीं गया। दोस्‍त बलकार सिंह और भाई प्रभप्रीत सिंह के साथ मिलकर लूटपाट करने लगा। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

तीनों पंजाब के फाजिल्का के रहने वाले हैं। इनके पास से अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं। तीनों 2 महीने पहले ही बिलोंगी एरिया में किराए का मकान लेकर रह रहे थे। इन्होंने पहले बुलेट चोरी की। इसके बाद एक्टिवा चोरी की। इनके पास देसी कट्टा जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

क्‍या है पूरा मामला : एसएसपी संदीप गर्ग ने बताया कि मुख्य आरोपी इशमीत सिंह 2 महीने पहले वेस्ट बंगाल से छुट्टी पर आया था। आते समय इसने रास्ते में कानपुर से अवैध हथियार खरीदे। उन्‍हीं हथियारों की मदद उसने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। तीनों आरोपी फाजिल्का से सिर्फ चोरी करने के लिए आते थे। यह फाजिल्का से बस या ट्रेन के माध्यम से शाम को मोहाली पहुंचते थे और अपने कमरे पर रुक जाते थे। देर रात फिर वारदात को कर इसी वाहन के साथ वापस फाजिल्का जाते थे।

इनसे बरामद किया गया एक्टिवा और बुलेट मोटरसाइकिल भी चोरी का है। यह जाली नंबर लगाकर आगे इन वाहनों को बेच देते थे। मुख्य आरोपी इशमीत सिंह आर्मी की ट्रेनिंग लेकर इतना शातिर हो गया था कि वह कागजों के साथ भी छेड़छाड़ करता था। यह चोरी किए गए वाहनों के फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचते थे।

कैसे आए पकड़ में : मोहाली पुलिस के सीआईए स्टाफ को 23 जुलाई को सूचना मिली कि सदर कुराली थाना क्षेत्र में कुछ बदमाश किस्म के लोग घूम रहे हैं। वे किसी भी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। इस पर मोहाली पुलिस के सीआईए स्टाफ ने नाकाबंदी कर तीनों को काबू कर लिया। जब इनसे पूछताछ की गई तो इन्होंने बताया कि 20 और 21 जुलाई की रात को मोहाली के चप्पड़चिड़ी में लूटी गई डिजायर टैक्सी कार की घटना को भी उन्होंने ही अंजाम दिया था।
Edited By: Navin Rangiyal