• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. terror attack in rajaori jammu kashmir encounter
Last Updated : सोमवार, 22 जुलाई 2024 (08:37 IST)

जम्मू-कश्मीर : राजौरी में सेना की कंपनी पर हमला, आतंकवादियों को सेना ने घेरा, फायरिंग जारी

जम्मू-कश्मीर : राजौरी में सेना की कंपनी पर हमला, आतंकवादियों को सेना ने घेरा, फायरिंग जारी - terror attack in rajaori jammu kashmir encounter
terror attack : पिछले कई दिनों से जम्मू कश्मीर के राजौरी में एक के बाद एक आतंकी हमले किए जा रहे हैं। इन घटनाओं में कई आतंकियों को मार गिराया गया है तो वहीं, कई भारतीय सेना के जवान भी शहीद हुए हैं। अब आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना की कंपनी पर फायरिंग की है। जानकारी के मुताबिक, आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे लेकिन सेना ने इसे नाकाम कर दिया। सेना ने कुछ आतंकी को घेर लिया है। सेना की तरफ से एक जवान के घायल होने की खबर है।

कैसे हुआ हमला : जानकारी के मुताबिक, आतंकवादियों ने सेना की कंपनी पर राजौरी के सुदूर गांव में हमला किया है। पीआरओ डिफेंस जम्मू ने बताया है कि सेना और आतंकियों के बीच में फायरिंग चल रही है और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। आतंकियों ने जम्मू के राजौरी जिले के अंतर्गत गुंडा गांव में  सेना की कंपनी पर फायरिंग की है। सेना ने इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश जारी है

सैनिक के घर के पास घटना : आतंकियों द्वारा जिस जगह पर हमला किया गया वहां, सेना की ओर से स्थापित किया गया नया शिविर था। गोलीबारी की घटना शौर्य चक्र और वीडीसी के सदस्य परषोतम कुमार के घर के पास हुई है। भारतीय सेना की रोमियो फोर्स, जेकेपी और सीआरपीएफ की यूनिट आतंकियों की तलाश कर रही हैं।

सेना ने कमर कसी : लगातार बढ़ती आतंकवादी गतिविधियों और सीमा पार से घुसपैठ के बीच शनिवार को जम्मू में हाई लेवल की सिक्योरिटी बैठक की गई थी। इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी सहित बीएसएफ, सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी, खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों और अन्य वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी भी शामिल हुए। सशस्त्र बल और सुरक्षा एजेंसियां ​​जम्मू में बढ़ती आतंकवादी गतिविधियों से निपटने और शांति एवं स्थिरता बनाए रखने के लिए 'तालमेल से अभियान' संचालित करेंगी।
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर को मिलेगी उमसभरी गर्मी से राहत, जानें अन्य राज्यों का मौसम