Cash For Query Case : महुआ मामले में दानिश अली ने जानकारी लीक करने का लगाया आरोप
Cash For Query Case : बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सांसद दानिश अली ने गुरुवार को आरोप लगाया कि लोकसभा की आचार समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर और इसमें शामिल भाजपा सदस्यों ने तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा के मामले में समिति की कार्यवाही की जानकारी लीक की जो नियमों का उल्लंघन है।
समिति की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे अली ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करते हुए समिति की कार्यवाही के बारे में जानकारी लीक की गई है। आचार समिति ने रिश्वत लेकर प्रश्न पूछने संबंधी आरोपों के मामले में गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस की सांसद मोइत्रा को संसद के निचले सदन से निष्कासित करने की सिफारिश की।
भारतीय जनता पार्टी के सांसद विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता वाली समिति ने आज बैठक की जिसमें समिति की रिपोर्ट को स्वीकार किया गया। इस 15 सदस्यीय आचार समिति में भाजपा के सात, कांग्रेस के तीन और बसपा, शिवसेना, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और जनता दल (यूनाइटेड) के एक-एक सदस्य शामिल हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour