• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Accountability of ministry and central government should be fixed on railway accidents
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 12 अक्टूबर 2023 (10:49 IST)

खरगे ने की मांग, रेल हादसे पर मंत्रालय और केंद्र सरकार की जवाबदेही हो तय

खरगे ने की मांग, रेल हादसे पर मंत्रालय और केंद्र सरकार की जवाबदेही हो तय - Accountability of ministry and central government should be fixed on railway accidents
Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने बिहार के बक्सर में हुए रेल हादसे (train accident) पर गुरुवार को दुख जताया और कहा कि इस तरह की दुर्घटना पर रेल मंत्रालय (Railway Ministry) और केंद्र सरकार की जवाबदेही तय होनी चाहिए। खरगे ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
 
खरगे ने 'एक्स' पर पोस्ट किया कि नई दिल्ली से असम जाने वाली नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस के बिहार के बक्सर में पटरी से उतर जाने की खबर बेहद पीड़ादायक है। इस भयावह हादसे में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है और 100 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं।
 
उन्होंने कहा कि हम मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि पीड़ितों को हर मुमकिन मदद पहुंचाएं। खरगे ने कहा कि जून 2023 की बालासोर रेल दुर्घटना के बाद ये ट्रेन के पटरी से उतरने का दूसरा बड़ा हादसा है। रेल मंत्रालय व केन्द्र सरकार की जवाबदेही तय होनी चाहिए।
 
दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस के 6 डिब्बे बुधवार रात को बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए जिससे कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
बक्सर में रेल हादसा, किन ट्रेनों पर पड़ा असर?