• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. mallikarjun kharge on manipur violence
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 सितम्बर 2023 (10:41 IST)

खरगे बोले- 147 दिन से मणिपुर के लोग परेशान, पीएम के पास समय नहीं

kharge
Manipur Violence : मणिपुर में 3 मई से शुरू हुआ जातीय हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। हिंसा की वजह से राज्य में मोबाइल इंटरनेट एक बार फिर बंद कर दिया गया है। हिंसा को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर निशाना साधा।
 
खरगे ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि 147 दिनों से मणिपुर के लोग परेशान हैं, लेकिन पीएम मोदी के पास राज्य का दौरा करने का समय नहीं है। इस हिंसा में छात्रों को निशाना बनाए जाने की भयावह तस्वीरों ने एक बार फिर पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।

उन्होंने कहा कि अब यह स्पष्ट है कि इस संघर्ष में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा को हथियार बनाया गया था। खूबसूरत राज्य मणिपुर को भाजपा के कारण युद्ध के मैदान में बदल दिया गया है!
 
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अब समय आ गया है, पीएम मोदी भाजपा के अक्षम मणिपुर मुख्यमंत्री को बर्खास्त करें। किसी भी आगे की उथल-पुथल को नियंत्रित करने के लिए यह पहला कदम होगा।
 
उल्लेखनीय है कि मैतेई समुदाय के 2 किशोरों के शव बरामद होने का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रदेश में हिंसा एक बार फिर भड़क उठी है। मणिपुर की इंफाल घाटी में 2 युवकों की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन कर रही भीड़ पर पुलिस ने मंगलवार को आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया जिसमें 45 से अधिक छात्र घायल हो गए। 
 
राज्य सरकार ने बिगड़ते हालात को देखते हुए राज्य के तमाम सरकारी-प्राइवेट स्कूल 27 और 29 सितंबर को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
सिफ्ट का गोल्ड पर निशाना, एशियन गेम्स में शूटिंग में भारत को 4 पदक (Live updates)