बंद हुआ विमान का AC, टिशू पेपर से पसीना पोछते दिखे लोग, कांग्रेस नेता ने शेयर किया वीडियो
इंडिगो की जयपुर-चंडीगढ़ फ्लाइट में शनिवार को यात्री उस समय परेशान हो गए जब उन्होंने विमान का एसी बंद पाया। इससे पैसेंजर्स को परेशानी झेलनी पड़ी। लोग हाथ से हवा करते हुए दिखाई दिए। एयर होस्टेज ने पैसेंजर्स को पसीना पोंछने के लिए टिशू पेपर बांटे, जिसका इस्तेमाल उन्होंने पसीना पोछने के लिए किया।
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने ट्विटर पर घटना का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि इंडिगो की 6E7261 फ्लाइट में सफर का अनुभव बेहद डरावना रहा। हमें धूप में 10-15 मिनट इंतजार करवाया गया। इसके बाद प्लेन में पहुंचे तो एसी बंद था। प्लेन के उड़ान भरने से लेकर उतरने तक एसी बंद रहा।
कांग्रेस नेता ने कहा कि किसी ने स्थिति को गंभीरता से नहीं लिया। गर्मी से यात्रियों खासकर बच्चे और महिलाएं बेचैन हो रही थीं। एयरलांइस के अधिकारियों ने पैसा कमाने के लिए पैसेंजर्स के स्वास्थ्य और कंफर्ट को दांव पर लगा दिया।
उन्होंने डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) से इंडिगो के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।