• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. AAP MP Sanjay Singh suspended for the entire session
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 24 जुलाई 2023 (15:19 IST)

मणिपुर पर राज्यसभा में हंगामा, आप MP संजय सिंह पूरे सत्र के लिए निलंबित

मणिपुर पर राज्यसभा में हंगामा, आप MP संजय सिंह पूरे सत्र के लिए निलंबित - AAP MP Sanjay Singh suspended for the entire session
Parliament: मणिपुर में हिंसा तथा आम आदमी पार्टी के संजय सिंह को संसद के मानसूत्र सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित करने के कारण सोमवार को विपक्षी सदस्यों के हंगामे और नारेबाजी के चलते राज्यसभा की कार्यवाही 2 बार के स्थगन के बाद दोपहर 2 बजकर 1 मिनट पर 1 घंटे के लिए स्थगित कर दी गई।
 
दो बार के स्थगन के बाद दोपहर 2 बजे बैठक फिर शुरू होने पर उपसभापति हरिवंश ने आम आदमी पार्टी के संजय सिंह को मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए सदन से निलंबन के प्रस्ताव को पूर्व में ध्वनिमत से पारित किए जाने का उल्लेख करते हुए सिंह से सदन को छोड़कर बाहर चले जाने को कहा।
 
उन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही चले, इसके लिए जरूरी है कि सिंह सदन छोड़कर बाहर जाएं। इस बीच विपक्षी सदस्यों ने हंगामा औरा नारेबाजी जारी रखी जिसके कारण उपसभापति ने बैठक को 1 घंटे के लिए स्थगित कर दिया। इससे पहले उच्च सदन की बैठक एक बार के स्थगन के बाद जब दोपहर 12 बजे शुरू हुई तो सभापति जगदीप धनखड़ ने प्रश्नकाल शुरू करवाया। किंतु इसी बीच विपक्ष के सदस्य मणिपुर मुद्दे पर हंगामा और नारेबाजी करने लगे। विपक्षी सदस्य इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जवाब की मांग कर रहे थे।
 
सभापति ने हंगामे और नारेबाजी के बीच ही प्रश्नकाल शुरू कराया। भारतीय जनता पार्टी सदस्य नीरज शेखर सहित कुछ सदस्यों ने नल से जल आपूर्ति योजना को लेकर पूरक सवाल पूछे और सदन में शोर के बीच ही जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने उन पूरक सवालों के जवाब दिए।
 
प्रश्नकाल के दौरान ही आसन के समीप आए आप सदस्य संजय सिंह को हंगामा और आसन के निर्देशों का उल्लंघन करने के लिए वर्तमान मानसून सत्र की शेष अवधि तक के लिए निलंबित कर दिया गया। सभापति जगदीप धनखड़ ने प्रश्नकाल में सिंह को निलंबित करने की घोषणा की।
 
इससे पहले आसन के समीप आए सिंह के नाम का सभापति ने उल्लेख किया। आसन द्वारा किसी सदस्य के नाम का उल्लेख किए जाने पर उस सदस्य को तत्काल सदन से बाहर जाना होता है और वह पूरे दिन सदन की कार्यवाही में भाग नहीं ले सकता।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Gujarat: जूनागढ़ में जर्जर इमारत गिरी, 4 लोगों के फंसे होने की आशंका