मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Aaj Ke taaja samachar: latest breaking news today in Hindi 28 april 2025 live update
Last Updated : सोमवार, 28 अप्रैल 2025 (13:50 IST)

रक्षामंत्री राजनाथ ने की PM मोदी के साथ अहम बैठक, CDS चौहान और NSA डोभाल भी हुए शामिल

Live news in Hindi
Latest News Today Live Updates in Hindi: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अहम बैठक की। पीएम आवास में हुई इस बैठक में सीडीएस अनिल चौहान और एनएसए अजित डोभाल भी शामिल हुए। करीब 45 मिनट तक चली बैठक से पहले तीनों सेना की कमान संभालने वाले सीडीएस अनिल चौहान ने राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी, वहीं बीएसएफ के डीजी ने भी गृह मंत्रालय पहुंचकर गृह सचिव से मुलाकात की थी। पल पल की जानकारी...


01:48 PM, 28th Apr
लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ देशद्रोह समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह प्राथमिकी कवि अभय प्रताप सिंह की शिकायत पर दर्ज की गई है। नेहा ने अपने ‘एक्स’ हैंडल के जरिए पहलगाम आतंकी हमले को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और सोशल मीडिया मंच पर ऐसे वीडियो और पोस्ट साझा किए जिनका राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा।

12:26 PM, 28th Apr
पहलगाम हमले के बाद भी पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन किया जा रहा है। 27-28 अप्रैल 2025 की रात को भी पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। भारतीय सेना भी इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने ब्रिटिश समकक्ष डेविड लैमी के साथ जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकवादी हमले के तार ‘सीमा पार’ से जुड़े होने को लेकर चर्चा की।

12:24 PM, 28th Apr
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अहम बैठक की। पीएम आवास में हुई इस बैठक में सीडीएस अनिल चौहान और एनएसए अजित डोभाल भी शामिल हुए। करीब 45 मिनट तक चली बैठक से पहले तीनों सेना की कमान संभालने वाले सीडीएस अनिल चौहान ने राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी, वहीं बीएसएफ के डीजी ने भी गृह मंत्रालय पहुंचकर गृह सचिव से मुलाकात की थी।