3 माह में बढ़ा 73 प्रतिशत रोजगार, ई-कॉमर्स से बीमा तक इन सेक्टर्स में बहार
मुंबई। इस साल त्योहारों के दौरान अगस्त-अक्टूबर अवधि में नियुक्ति गतिविधियां पिछले साल के मुकाबले 73 प्रतिशत बढ़ी हैं। ई-कॉमर्स और लॉजिस्टिक, खुदरा तथा बैंक, वित्तीय सेवाओं और बीमा क्षेत्र (BFSI) की अगुवाई में नियुक्तियां बढ़ी हैं।
व्यापार सेवाएं उपलब्ध कराने वाली क्वेस कॉर्प के आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान 1,00,000 ऑर्डर के साथ मांग बढ़ने से ई-कॉमर्स और लॉजिस्टिक, खुदरा तथा बैंक, वित्तीय सेवाएं और बीमा क्षेत्रों में नियुक्ति गतिविधियां बढ़ीं। त्योहारों के दौरान मांग पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले बेहतर रही है। यह अर्थव्यवस्था में वृद्धि का संकेत है।
क्वेस स्टाफिंग के सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) नितिन दवे ने कहा कि महामारी संकट के बाद से अर्थव्यवस्था में पुनरूद्धार जारी है। इसके साथ ई-कॉमर्स और खुदरा क्षेत्रों में नियुक्ति गतिविधियां बढ़ी हैं।
उन्होंने कहा कि होटल, वाहन, दूरसंचार क्षेत्रों में भी तेजी देखी जा रही है। ऐसे में इन क्षेत्रों में प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से काम करने वालों की काफी जरूरत है।
Edited by : Nrapendra Gupta (भाषा)